घर पर सबसे ज्यादा टेस्ट मैच हारने वाले भारतीय कप्तान-
कोच के कहने पर अमित मिश्रा ने अपनी उम्र को किया था कम, पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने किया बड़ा खुलासा
अमित मिश्रा ने बताया कि एक समय पर उनका करियर खत्म होने की कगार पर था, लेकिन ऐसे कठिन समय में कोच के कहने पर उन्होंने अपनी उम्र एक साल कम कर ली थी।
अद्यतन - जुलाई 16, 2024 6:43 अपराह्न
Advertisement
भारतीय टीम के पूर्व स्पिनर अमित मिश्रा ने खुद इस बात को स्वीकार किया है कि उन्होंने अपने क्रिकेटिंग करियर की शुरुआत में उम्र में घपला किया था। अमित मिश्रा आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में से एक हैं और क्रिकेट जगत में उनका नाम बहुत सम्मान से लिया जाता है। मगर अब उन्होंने अपनी उम्र में घपला करने की बात स्वीकार कर ली है। मिश्रा ने बताया कि एक समय पर उनका करियर खत्म होने की कगार पर था, लेकिन ऐसे कठिन समय में कोच के कहने पर उन्होंने अपनी उम्र एक साल कम कर ली थी।
Advertisement
Advertisement
बता दें, भारतीय क्रिकेट में पिछले काफी समय से खिलाड़ियों की उम्र में घपलेबाजी देखने को मिली है। अमित मिश्रा इस समय इंडियन प्रीमियर लीग में लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से खेल रहे हैं और उन्होंने खुद इस बात का खुलासा किया कि जब वो युवा थे तब उनके कोच ने ही उनकी उम्र एक साल कम की थी।
अमित मिश्रा ने शुभंकर मिश्रा के पॉडकास्ट पर बोला कि, ‘मैं आपको बताना चाहूंगा कि मेरी उम्र में भी एक साल कम किया गया था और यह काम मेरे कोच ने किया था। मुझे इसके बारे में बिल्कुल भी नहीं पता था। मेरे कोच ने मुझे घर बुलाया और मुझे एक साल और के लिए पूछा। यह सच में इमोशनल कहानी थी। मैं खुद हैरान रह गया और कहा कि कैसे? उन्होंने मुझसे कहा कि अब से आप एक साल और युवा है और आपके पास 2 साल और है। मैं भी इसके लिए मान गया था।’
रोहित शर्मा के साथ हुई अपनी बातचीत को लेकर अमित मिश्रा ने किया बड़ा खुलासा
आईपीएल में अमित मिश्रा लखनऊ सुपर जायंट्स से खेलते हैं, दूसरी ओर रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते रहे हैं। आईपीएल 2024 के दौरान एक वीडियो सामने आया, जिसमें रोहित शर्मा ने अमित मिश्रा से उनकी उम्र पूछी थी। उस समय मिश्रा ने अपनी उम्र 41 साल बताई और रोहित विश्वास नहीं कर पा रहे थे कि वो उनसे केवल 3 साल छोटे हैं। मिश्रा ने इस विषय पर भी बात करते हुए बताया कि उनका डेब्यू काफी पहले हो गया था, इसलिए रोहित उनकी उम्र पर विश्वास नहीं कर पा रहे थे।
बता दें, 41 साल के अमित मिश्रा ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 22 टेस्ट, 36 वनडे और 10 टी20 मुकाबले खेले हैं। टेस्ट में उनके नाम 76 विकेट, वनडे में 64 विकेट तो टी20 में 16 विकेट हैं। मिश्रा आईपीएल के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक हैं। 2008 से अब तक आईपीएल में अमित मिश्रा ने 162 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 7.37 की इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए 174 विकेट झटके हैं।
Advertisement