लखनऊ सुपर जायंट्स टीम में चुने जाने के बाद तो अमित मिश्रा को रोना आ गया!
लखनऊ सुपर जायंट्स टीम ने आईपीएल ऑक्शन में लिया बड़ा फैसला।
अद्यतन - दिसम्बर 24, 2022 3:17 अपराह्न

एक समय था जब टीम इंडिया की तरफ से अमित मिश्रा अपनी छाप छोड़ रहे थे, लेकिन इस खिलाड़ी को एक झटके में टीम से बाहर कर दिया गया और फिर अमित की कभी भी भारतीय टीम में वापसी नहीं हुई। जिसके बाद स्पिन गेंदबाज लगातार IPL खेलकर खुद को साबित करता रहा, लेकिन फिर आईपीएल से भी मिश्रा बाहर हो गए। वहीं अब वक्त बदल गया है और खिलाड़ी आपको फिर से लीग में नजर आने वाला है।
कब खेला था आपना आखिरी IPL मैच?
अमित मिश्रा ने अभी तक के अपने आईपीएल करियर में कुल 154 मैच खेले हैं, वहीं उन्होंने अपना आखिरी IPL मैच साल 2021 में खेला था और उस समय वो दिल्ली टीम का हिस्सा हुआ करते थे।
अब तो अगल ही लेवल पर है अमित मिश्रा की खुशी
*लखनऊ सुपर जायंट्स टीम ने आईपीएल ऑक्शन में लिया बड़ा फैसला।
*40 साल के अमित मिश्रा को टीम ने कुल 50 लाख में किया अपने नाम।
*ऑक्शन के बाद खुशी जाहिर करते हुए अमित ने किया एक ट्वीट।
*मैं 100 प्रतिशत दूंगा और प्लीज मेरा आप समर्थन करें- अमित।
IPL ऑक्शन के बाद अमित मिश्रा का ट्वीट
Thank you @LucknowIPL for the opportunity. Looking forward to the tournament. I will do my best as always. Please continue to support me. #ipl2023 #ipl #lucknowsupergiants
— Amit Mishra (@MishiAmit) December 23, 2022
अमित मिश्रा के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स टीम ने डाला खास पोस्ट
टीम ने नए और पुराने खिलाड़ी की तस्वीर की सोशल मीडिया पर शेयर
लखनऊ सुपर जायंट्स टीम IPL 2023 के लिए
केएल राहुल, आयुष बडोनी, करण शर्मा, मनन वोहरा, क्विंटन डी कॉक, मार्कस स्टोइनिस, कृष्णप्पा गौतम, दीपक हुड्डा, काइल मेयर्स, क्रुणाल पांड्या, आवेश खान, मोहसिन खान, मार्क वुड, मयंक यादव, रवि बिश्नोई, निकोलस पूरन, जयदेव उनादकट, यश ठाकुर, रोमारियो शेफर्ड, डेनियल सैम्स, अमित मिश्रा, प्रेरक मांकड़, स्वप्निल सिंह, नवीन उल हक, युद्धवीर चरक