“इसलिए तू आगे…” युजवेंद्र चहल ने IPL में 200 विकेट पूरे किए तो LSG के इस सीनियर ने दी चेतावनी- देखें वीडियो

चहल ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में मोहम्मद नबी का विकेट लिया और आईपीएल इतिहास में 200 विकेट लेने वाले सबसे पहले गेंदबाज बन गए।

Advertisement

Yuzvendra Chahal (Pic Source-X)

युजवेंद्र चहल ने आईपीएल के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ एक विकेट लेकर इतिहास रच दिया है। उन्होंने आईपीएल के इतिहास में सबसे बड़ी उपलब्धि हासिल की है जो हर गेंदबाज का सपना रहता है। चहल ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में मोहम्मद नबी का विकेट लिया और आईपीएल इतिहास में 200 विकेट लेने वाले सबसे पहले गेंदबाज बन गए। चहल ने अपने 153वें मैच की 152वीं पारी में ये कारनामा किया।

Advertisement
Advertisement

चहल से पहले गेंदबाज 50, 100, 150 विकेट के आंकड़े तक पहुंचे लेकिन कोई भी 200 विकेट तक नहीं पहुंच सका। लेकिन शानदार स्पिनर चहल ने इस बड़ी उपलब्धि को अपने नाम बरकरार रखा है। इतना ही नहीं वह बतौर स्पिनर 200 विकेट लेने वाले पहले स्पिनर भी बन गए हैं। चेन्नई के पूर्व गेंदबाज ड्वेन ब्रावो 189 विकेट के साथ स्पिनरों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं। मुंबई इंडियंस के स्पिनर पीयूष चावला इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं।

आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

  • 50 विकेट: आरपी सिंह (12 अप्रैल 2010)
  • 100 विकेट: लसिथ मलिंगा (18 मई 2013)
  • 150 विकेट: लसिथ मलिंगा (6 मई 2017)
  • 200 विकेट: युजवेंद्र चहल (22 अप्रैल 2024)

चहल ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 2013 में की थी। वहां उन्हें एक मैच खेलने का मौका मिला, जिसमें उन्होंने 34 रन दिए। इसके बाद उन्होंने 2014 में 14 मैच खेले जिसमें उन्होंने 12 विकेट लिए। इसके बाद चहल ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने 2015 में 23 विकेट, 2016 में 21विकेट , 2017 में 14 विकेट, 2018 में 12 विकेट, 2019 में 18 विकेट और 2020 में 21 विकेट लेकर अपने प्रदर्शन में सुधार किया। इसके बाद चहल ने कई दिग्गज गेंदबाजों को पछाड़ते हुए 2021 में 18 विकेट, 2022 में 27 विकेट और पिछले सीजन में 21 विकेट लिए। उन्होंने अब तक खेले 8 मैचों में 13 विकेट लिए हैं।

चहल को अमित मिश्रा ने दी चेतावनी

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने अनुभवी लेग स्पिनर अमित मिश्रा का एक वीडियो पोस्ट किया, इस वीडियो में उन्होंने चहल को बधाई दी और उनसे वादा किया की एक बार उन्हें खेलने का मौका मिला तो वह चहल को पीछे छोड़ देंगे।

“हाय युजी [युजवेंद्र चहल], बहुत खुश हूं आपके 200 विकेट के लिए, और मेरे को पीछे छोड़ दिया क्योंकि मैं खेल नहीं रहा हूं। इसलिए तू आगे बढ़ गया है और मैं विश कर रहा हूं कि एक अच्छा हेल्दी कॉम्पिटिशन रहे। चलो देखते हैं आगे चल के क्या होता है। ऑल द बेस्ट!!!”

देखें वीडियो

 

अमित मिश्रा की बात करें तो उनके नाम 161 मैचों में 173 विकेट हैं और उन्हें अभी भी मौजूदा आईपीएल 2024 में मौका मिलना बाकी है। दरअसल, लखनऊ स्पिन-गेंदबाजी विकल्प के रूप में रवि बिश्नोई और क्रुणाल पांडया को प्राथमिकता दे रही है।

Advertisement