न्यूजीलैंड महिला टीम के खिलाफ इंग्लैंड की ओर से मैच जिताऊं पारी खेलने के बाद एमी जोन्स ने अपनी बल्लेबाजी को लेकर किया बड़ा खुलासा

आज यानी 1 अप्रैल को वेलिंगटन में खेले गए तीन मैच की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड महिला टीम ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराया।

Advertisement

Amy Jones (Pic Source-X)

आज यानी 1 अप्रैल को वेलिंगटन में खेले गए तीन मैच की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड महिला टीम ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराया। इस मैच में इंग्लैंड महिला टीम की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज एमी जोन्स ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 83 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 92* रन बनाए और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

Advertisement
Advertisement

एमी जोन्स ने इस मैच में न्यूजीलैंड महिला टीम की किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ कड़ा प्रहार किया। बता दें, न्यूजीलैंड ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 207 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड अपने 6 विकेट 79 रन पर खो चुका था जिसके बाद एमी जोन्स और चार्ली डीन ने सातवें विकेट के लिए 130* रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की। मैच खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में एमी जोन्स ने अपनी बल्लेबाजी को लेकर बड़ा बयान दिया।

एमी जोन्स ने प्रेस कॉन्फ्रेंस पर कहा कि, ‘इस मैच में हम लोग काफी मुश्किल स्थिति में थे। सच बताऊं तो पिछले एक हफ्ते ऐसे कुछ एरिया है जिसको मुझे और भी बेहतर करना था। मुझे ऐसा लग रहा था कि पिछले कुछ समय से मैं अपनी टीम को जीत नहीं दिला पा रही हूं। इसलिए मैं मानसिक रूप से अपने खेल में काम किया। आज यह पूरी तरह से सही साबित हुआ और मैं अपने प्रदर्शन से बहुत खुश हूं।’

अमेलिया केर ने एमी जोन्स की बल्लेबाजी की जमकर प्रशंसा की

न्यूजीलैंड महिला टीम की स्टैंड-इन कप्तान अमेलिया केर ने कहा कि, ‘यह जबरदस्त लड़ाई थी। हमने उनके पहले चार विकेट गिराए और फिर इंग्लैंड टीम के छह विकेट गिर गए थे। हम लोग मैच जीतने से सिर्फ एक विकेट पीछे थे। अच्छी अंतरराष्ट्रीय टीमों की बल्लेबाजी में काफी गहराई होती है। उन्हें यह बात अच्छी तरह से पता रहती है कि साझेदारी कैसे बनानी है।

हमें पता था कि अगर हमें मैच जीतना हैं तो इंग्लैंड के विकेट लगातार अंतराल में लेने होंगे और हमने ऐसा किया अभी लेकिन एमी जोन्स और डीन ने काफी अच्छी साझेदारी की और हम उनकी इस साझेदारी को तोड़ नहीं पाए। मैं यही कहना चाहूंगी कि इन दोनों ही खिलाड़ियों ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की। चार्ली डीन ने अपना काम बखूबी से निभाया जबकि एमी जोन्स ने उनका काफी अच्छी तरह से साथ दिया। मुझे इस बात का काफी बुरा लग रहा है कि हम इस मैच को अपने नाम नहीं कर पाए।’

Advertisement