IND vs ENG: ‘ऐसी इंग्लैंड टीम मैंने पहले कभी…’- Bazball को लेकर ग्रीम स्मिथ ने दिया बड़ा बयान

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच 15 फरवरी से राजकोट में खेला जा रहा है।

Advertisement

Ben Stokes Brendon McCullum Graeme Smith (Photo Source: X/Twitter)

Graeme Smith on Bazball: इंग्लैंड क्रिकेट टीम इस वक्त भारत के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलते हुए नजर आ रही है। सीरीज इस वक्त 1-1 की बराबरी पर है, तीसरा टेस्ट मैच 15 फरवरी से राजकोट में खेला जा रहा है। Bazball के रूप में ब्रैंडन मैक्कुलम और बेन स्टोक्स टेस्ट क्रिकेट का नया रूप सबके सामने लेकर आए हैं। इंग्लैंड क्रिकेट टीम आक्रमक अंदाज में टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए नजर आती है, साथ ही टीम अपने आप को चैलेंज करने से भी पीछे नहीं हटती है।

Advertisement
Advertisement

बेन स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड ने अब तक 22 में से 14 टेस्ट मैच जीते हैं। पूर्व साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी ग्रीम स्मिथ का कहना है कि ब्रैंडन मैक्कुलम और बेन स्टोक्स Bazball अप्रोच से इंग्लैंड क्रिकेट को नई ऊंचाईयों पर ले जा रहे हैं। बैजबॉल को लेकर ग्रीम स्मिथ ने हाल ही में बड़ा बयान दिया है।

ऐसी इंग्लैंड टीम मैंने पहले कभी नहीं देखी थी- ग्रीम स्मिथ

पूर्व साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी ग्रीम स्मिथ का कहना है कि ब्रैंडन मैक्कुलम और बेन स्टोक्स की जोड़ी खिलाड़ियों को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करती है। Betway पर बात करते हुए ग्रीम स्मिथ ने कहा, ‘ब्रैंडन मैक्कुलम और बेन स्टोक्स ने एक ऐसी इंग्लैंड टीम सामने लाई है, जो मैंने पहले कभी नहीं देखी थी।’

ग्रीम स्मिथ ने आगे कहा, ‘इंग्लैंड के पास हमेशा बहुत टैलेंट रहा है, लेकिन ऐसा लगता है कि उन्होंने डर को दूर कर दिया है। लोगों को बहुत सिक्योरिटी दी है, और खेल को वास्तव में सकारात्मक तरीके से देखा है।’

इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ पहला टेस्ट मैच जीता था। दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने वापसी कर जीत दर्ज की। ग्रीम स्मिथ का कहना है कि तीसरा टेस्ट मैच इंग्लैंड के लिए चुनौती रहने वाला है। ‘इंग्लैंड निश्चित रूप से उस तरीके पर कायम है जिस तरह से वे भारत में खेलना चाहते हैं। विपक्ष पर दबाव बनाकर और उन्हें सोचने पर मजबूर कर रहे हैं। चुनौती यह होगा कि वे अगले टेस्ट में किस तरह से आते हैं।’

भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच की बात करें तो, टीम इंडिया ने पहली पारी में 445 रन बोर्ड पर लगाए। इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 319 रनों पर ऑलआउट हो गई। बेन डकेट ने सर्वाधिक 153 रन की पारी खेली है।

 

Advertisement