वीडियो: डेब्यू मैच में बांग्लादेशी गेंदबाज ने फेंकी जानलेवा बाउंसर, आंद्रे फ्लेचर अस्पताल पहुंचे - क्रिकट्रैकर हिंदी

वीडियो: डेब्यू मैच में बांग्लादेशी गेंदबाज ने फेंकी जानलेवा बाउंसर, आंद्रे फ्लेचर अस्पताल पहुंचे

आंद्रे फ्लेचर ने वेस्टइंडीज की ओर से 25 वनडे और 54 टी-20 मैच खेले हैं।

Andre Fletcher. (Photo by MUNIR UZ ZAMAN/AFP via Getty Images)
Andre Fletcher. (Photo by MUNIR UZ ZAMAN/AFP via Getty Images)

वेस्टइंडीज के बल्लेबाज आंद्रे फ्लेचर को बांग्लादेश प्रीमियर लीग के दौरान शॉर्ट पिच डिलीवरी के कारण गर्दन पर चोट लगने के बाद अस्पताल ले जाया गया। फ्लेचर, जो खुलना टाइगर्स के लिए खेलते हैं, 16 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे, उसी वक्त रेजौर रहमान राजा की एक बाउंसर गेंद उनके हेलमेट ग्रिल के निचले हिस्से के बजाय गर्दन में लगी जिसके बाद वह वह गंभीर रूप से घायल हो गए।

सिकंदर रजा को चोटिल फ्लेचर के लिए कंकशन विकल्प के रूप में आना पड़ा। गेंद लगने के बाद फ्लेचर दर्द में तुरंत नीचे गिर गए और वह जमीन पर थोड़ी देर के लिए निगरानी में थे। 34 वर्षीय फ्लेचर एक टॉप आर्डर का एक कठिन बल्लेबाज हैं और वह टी-20 विश्व कप 2021 के लिए भी वेस्टइंडीज टीम का हिस्सा था। वह दुनिया भर में नियमित रूप से फ्रैंचाइजी क्रिकेट खेलते हैं और कुछ धमाकेदार परियां भी खेल सकते हैं।

खुलना टाइगर्स के मैनेजर ने कहा- खतरें से बाहर हैं फ्लेचर

बीसीबी (BCB) के फिजिशियन ने कहा, “फ्लेचर को कुछ देर मैदान में निगरानी में रखा गया था और वह ठीक होते दिख रहे थे. लेकिन एहतियात के तौर पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया है।” खुलना टाइगर्स के मैनेजर नफीस इकबाल ने मीडिया को जानकारी दी, “आंद्रे फ्लेचर अभी खतरे से बाहर हैं। वह होश में हैं, और कोई तकलीफ महसूस नहीं कर रहे है।”

वहीं मुकाबले की बात करें तो चटोग्राम चैलेंजर्स की टीम ने यह मैच 25 रन से अपने नाम किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए चटग्राम ने 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 190 रन बनाए। हॉवेल ने सबसे ज्यादा 34, कप्तान मेंहदी हसन ने 30 और सब्बीर रहमान ने 32 रन बनाए। खुलना टाइगर्स के लिए कमरूल इस्लाम ने दो विकेट लिए।

वहीं नवीन उल हक और रेजा को एक-एक विकेट मिला। इसके जवाब में खुलना टाइगर्स की टीम नौ विकेट खोकर 165 रन ही बना पाई। यासिर अली ने सबसे ज्यादा 40 रन बनाए। वहीं मेहदी हसन ने 30 रन की पारी खेली। चटग्राम के सभी गेंदबाजों ने इस मैच में विकेट चटकाए। इस मैच में डेब्यू करने वाले रहमान रजा ने अपने चार ओवरों में सिर्फ 20 रन दिए और दो अहम विकेट लिए। आने वाले मैचों में टीम को उनसे ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

close whatsapp