KKR के इन दो खिलाड़ियों की वजह से बढ़ सकती हैं राजस्थान की मुश्किलें - क्रिकट्रैकर हिंदी

KKR के इन दो खिलाड़ियों की वजह से बढ़ सकती हैं राजस्थान की मुश्किलें

KKR अपना आखिरी लीग मुकाबला 7 अक्टूबर को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलेगी।

Andre Russell
Andre Russell. (Photo Source: IPL/BCCI)

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) आईपीएल 2021 के लीग मुकाबले में अपना आखिरी मैच राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ खेलेगी। प्लेऑफ के लिहाज से दोनों ही टीमों के लिए ये मुकाबला काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। दोनों ही टीम इस मैच को जीतकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने की कोशिश करेंगी। इस मुकाबले से पहले केकेआर के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है।

इस मुकाबले के लिए टीम के धाकड़ ऑलराउंडर आंद्रे रसल और तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्युसन ने अपनी ट्रेनिंग शुरू कर दी है। दोनों ही खिलाड़ी पिछले कुछ मैचों में चोट की वजह से बाहर थे जिसके बाद टीम में उनकी जगह शाकिब अल हसन और टिम सेफर्ट को जगह मिली थी।

KKR ने आज अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर रसल और फर्ग्युसन की तस्वीर साझा करते हुए इस बात की जानकारी दी और साथ ही मजेदार कैप्शन लिखा “कहां हैं रसल? कहां हैं लॉकी? दोनों ही खिलाड़ी ग्राउंड पर ट्रेनिंग कर रहे हैं।”

यहां देखें वो इंस्टाग्राम पोस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kolkata Knight Riders (@kkriders)

कोलकाता ने अपना आखिरी मुकाबला हैदराबाद के खिलाफ खेला था, जहां उसने एकतरफा जीत दर्ज की थी और प्लेऑफ की रेस में बाकी टीमें एक कदम आगे निकल गई थी। टीम को अपना आखिरी मुकाबला राजस्थान के खिलाफ खेलना है।

कोलकाता की टीम फिलहाल अंकतालिका में चौथे स्थान पर मौजूद है लेकिन अभी भी क्वालीफ़ायर में जगह पक्की नहीं कर सकी है। KKR के साथ PBKS, MI और RR की टीम भी प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है, अब देखने दिलचस्प होगा कि कौन सी टीम इस रेस में आगे निकलकर टॉप 4 में अपनी जगह बना पाती है।

कप्तान मोर्गन की फॉर्म KKR के लिए चिंता का विषय

इस आईपीएल में भले ही कोलकाता नाइट राइडर्स ने अच्छा प्रदर्शन किया हो लेकिन कप्तान इयोन मोर्गन बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं कर सके हैं। इस सीजन में मोर्गन अब तक कुल 13 मैच खेले हैं लेकिन इस दौरान उनके बल्ले से मात्र 111 रन ही निकले हैं। इस दौरान उनका औसत महज 11 का रहा है। जाहिर तौर पर मोर्गन अपने इस फॉर्म से खुश नहीं होंगे और यही कोशिश करेंगे कि आने वाले मैचों में रन बना सकें।

close whatsapp