आईपीएल-11 शुरू होने से पहले लगा केकेआर को झटका, एक अहम खिलाड़ी हुआ चोटिल

Advertisement

Andre Russel of KKR. (Photo Source: Twitter)

आईपीएल सीजन 11 की शुरुआत होने जा रही है और 7 अप्रैल से इस आईपीएल के 11 वेें सीजन की शुरुआत होगी. इस बार कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपना कप्तान दिनेश कार्तिक को बनाया है. इनसे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर थे. मगर कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए एक बुरी खबर आ गई है. इस टीम के एक अहम खिलाड़ी चोटिल हो गए है जिससे कोलकाता नाइट राइडर्स की मुसीबत बढ़ गई है.

Advertisement
Advertisement

कई मैचों को जिताने और अच्छा प्रदर्शन कर चुके ऑलराउंडर खिलाड़ी आंद्रे रसेल चोटिल हो गए हैं. रसेल इस समय दुबई में चल रहे पाकिस्तान सुपर लीग में खेल रहे थे. लेकिन हैमस्ट्रिंग के कारण उन्हें पूरे टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ गया है. कोलकाता नाइट राइडर्स ने रसेल को 8.50 करोड़ रुपए में खरीदा था. लेकिन रसेल के साथ जो घटना घटी है उसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है शायद ही आईपीएल से पहले रसेल अपने चोट से उबर पाएंगे.

वही कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम की बात की जाए तो मैक्सवेल के हमवतन स्टॉक को कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने साथ 9.4 करोड़ रुपए में खरीदा है. और रॉबिन उथप्पा भी एक बार फिर कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल रहे हैं. जिन्हें टीम का उपकप्तान का दायित्व दिया गया है. उथप्पा को कोलकाता ने 6.40 करोड़ रुपए में खरीदा है.

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में शुभमन गिल, कमलेश नगरकोटी, शिवम मावी, जैवोंन सिलर्स, इशांक जग्गी, कैमरून डेलपोर्ट, क्रिस लिन, पीयूष चावला, विनय कुमार, अपूर्व वानखेड़े, कुलदीप यादव, मिचेल जॉनसन, नितीश राणा, रिंकू सिंह और सुनील नरेन शामिल है. वही कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक का कहना है कि वो इस लीग में अपनी टीम का नेतृत्व भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की तरह करने की कोशिश करेंगे. क्योंकि विराट एक ऐसे कप्तान है जो अपने अच्छे प्रदर्शन से टीम का नेतृत्व करते हैं.

Advertisement