ऑलराउंडर आंद्रे रसेल अपना करियर खुद खत्म करने में लगे हैं!

सोशल मीडिया ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने एक पोस्ट किया है शेयर।

Advertisement

Phil Simmons And Andre Russell

वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल अपने खेल को लेकर खबरों में बने रहते हैं, ये खिलाड़ी गेंद और बल्ले दोनों से गेम को पूरी तरह पलट देता है। लेकिन इस बार रसेल विवादों में पड़ते नजर आ रहे हैं, जो उनके करियर के लिए नई मुसीबत बन सकता है।

Advertisement
Advertisement

ऑलराउंडर आंद्रे रसेल किस टीम से खेलते हैं IPL

अपने देश के लिए ऑलराउंडर आंद्रे रसेल काफी समय से मैदान पर नहीं दिखे हैं, लेकिन वो दुनियाभर की टी-20 लीग खेलते हैं और बात करें IPL कि तो ये खिलाड़ी KKR टीम का हिस्सा है।

फिल सिमंस के बयान से मचा पूरा बवाल

दरअसल, थोड़े समय पहले वेस्टइंडीज टीम के कोच फिल सिमंस ने एक बयान दिया था, जो काफी ज्यादा जमकर वायरल हुआ था। इस बयान उन्होंने कहा था कि, वो खिलाड़ियों से टीम में खेलने के लिए भीख नहीं मांग सकते हैं और इस बयान में ऑलराउंडर आंद्रे रसेल का भी नाम था और बताया गया था कि रसेल खुद चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे।

बयान पर किया ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने पलटवार

*सोशल मीडिया आंद्रे रसेल ने एक पोस्ट किया है शेयर।
*फिल सिमंस के बयान को किया है इस खिलाड़ी ने शेयर।
*रसेल ने लिखा-मुझे पता था ये होने वाला, लेकिन में चुप रहूंगा।
*जिसके बाद तेजी से वायरल हो रहा है इस खिलाड़ी का ये पोस्ट।

रसेल का सोशल मीडिया पोस्ट

आखिरी बार कब खेले थे अपने देश से?

इस खिलाड़ी ने वेस्टइंडीज से सिर्फ एक ही टेस्ट खेला है, वहीं उन्होंने अपने देश से आखिरी वनडे मैच साल 2019 में खेला था और आखिरी इंटरनेशनल टी20 मैच वो 2021 में खेलने उतरे थे।

Advertisement