कैरेबियाई स्टार आंद्रे रसेल से हटा बैन, इस टूर्नामेंट से करेंगे वापसी
अद्यतन - फरवरी 1, 2018 3:23 अपराह्न
आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलने वाले वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल के लिए एक राहत की खबर आई है। जी हां अांद्रे रसेल पर लगा हट गया है। वो एक साल बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने को तैयार है। रसेल वेस्टइंडीज के एक लोकल टूर्नामेंट सुपर-50 में जमैका की ओर से खेलते नजर आएंगे। बता दें कि इंटरनेशनल क्रिकेट में रसेल आखिरी बार साल 2016 में मैदान पर उतरे थे।
इससे पहले रसेल को साल 2017 में किंग्स्टन के एंटी-डोपिंग पैनल ने बड़ा झटका देते हुए एक साल के लिए बैन कर दिया था। यह बैन 31 जनवरी, 2017 से 30, जनवरी 2018 तक लागू रहा। रसेल पर यह बैन इसलिए लगाया गया क्योंकि साल 2015 में बोर्ड को उन्होंने तीन बार अपनी मौजूदगी की जगह के बारे में कोई जानकारी नहीं दी थी।
वर्ल्ड ऐंटी डोपिंग एजेंसी के (वाडा) नियमों के मुताबिक जब कोई एथलीट स्थानीय एंटी-डोपिंग एजेंसी को अपनी मौजूदगी के बारे में नहीं बताता है इसे डोपिंग टेस्ट में फेल होना माना जाता है। एंटी-डोपिंग पैनल के इस फैसले के बाद रसेल 2017 के आईपीएल सीजन-10 में भी नहीं खेल पाए थे।
रसेल पिछले लंबे समय से दुनियाभर की ट्वेंटी 20 लीगों में खेल रहे हैं और आईपीएल के मुख्य खिलाड़ियों में हैं। हाल ही में हुई आईपीएल नीलामी से पूर्व ही केकेआर टीम ने उन्हें वेस्टइंडीज के सुनील नारेन के साथ ही रिटेन किया था। रसेल को कोलकाता ने 8.5 करोड़ रुपये की भारी रकम खर्च कर टीम में रिटेन किया है।
कैरेबियाई आॅलराउंडर फिलहाल सुपर-50 टूर्नामेंट के जरिए अपनी फिटनेस और प्रदर्शन पर काम करेंगे और उसके बाद 22 फरवरी से दुबई में शुरु होने जा रही पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में खेलेंगे जहां वह इस्लामाबाद यूनाईटेड की तरफ से खेलेंगे। इसके बाद वह आईपीएल के लिए भारत पहुंचेंगे।