David Warner के टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद बल्लेबाजी क्रम को अभी से सेट करने में लगे हैं Andrew McDonald

पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लेंगे वाॅर्नर

Advertisement

David Warner and Andrew McDonald (Image Credit- Twitter)

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के महान बल्लेबाजों में से एक डेविड वाॅर्नर (Daivd Warner) पाकिस्तान के खिलाफ 14 दिसंबर से शुरू हो रही तीन मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज के बाद रेड बाॅल क्रिकेट को अलविदा कह देंगे।

Advertisement
Advertisement

तो वहीं डेविड वाॅर्नर के जाने के बाद से टीम में सलामी बल्लेबाज के तौर एक जगह खाली हो जाएगी। दूसरी ओर, इस जगह के प्रबल दावेदार के रूप में मार्कस हैरिस, कैमरन बेनक्राॅफ्ट और मैट रेशों जैसे खिलाड़ी हैं। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया टीम मैनेजमेंट की नजर में युवा ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन भी होंगे।

लेकिन एशेज सीरीज के दौरान आखिरी टेस्ट मैच में कैमरन ग्रीन की जगह मिचेल मार्श को मौका मिला था। तो वहीं ऐसा एक बार फिर पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में भी देखने को मिल सकता है। साथ ही वाॅर्नर के रिटायरमेंट से करीब एक महीने पहले ही टीम के हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड बल्लेबाजी क्रम को सेट करने में लग गए हैं।

Andrew McDonald का बड़ा बयान आया सामने

बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के शुरू होने से पहले SEN radio से बातचीत करते हुए एंड्रयू मैकडोनाल्ड का बड़ा बयान सामने आया है। मैकडोनाल्ड ने इस बातचीत में कहा- आपको टेस्ट क्रिकेट में कैम (कैमरन ग्रीन) का भविष्य कैसा दिखता है? क्या यह मिच (मिचेल मार्श) के खत्म होने का इंतजार कर रहा है। या ग्रीन के लिए कोई और जगह है जो समय के साथ उसके लिए ओपन हो जाए।

मैकडोनाल्ड ने आगे कहा- कैम ने ज्यादातर टेस्ट क्रिकेट में नंबर 6 पर बल्लेबाजी की है, लेकिन वे WA (वेस्ट ऑस्ट्रेलिया) के लिए चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए शानदार नजर आए है। शेफील्ड शील्ड क्रिकेट में उनका औसत करीब 50 का रहा है। टीम चुनते समय थाॅट प्रोसेस यह रहता है कि आप अपने बेस्ट 6 बल्लेबाजों को चुने।

लेकिन ऐसा भी नहीं है कि आप किसी विशेष जगह ही खेलेंगे। डेविड बून नंबर तीन से ओपनिंग कर चुके हैं, जस्टिन लैंगर भी। शेन वाॅटसन तो नंबर 6 से ओपनिंग कर चुके हैं। टीम में फेरबदल करने और सफल बनने की क्षमता रही है, फिलहाल हम इसे पर्थ में होने वाले टेस्ट मैच तक छोड़ सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Rahul Dravid को बीसीसीआई ने दिया हेड कोच का फिर से ऑफर, पढ़ें पूरी खबर 

Advertisement