टाउंसविले के रिवरवे स्टेडियम में एंड्रयू साइमंड्स ग्रैंडस्टैंड का हुआ अनावरण

इस साल मई महीने में एंड्रयू साइमंड्स का सड़क दुर्घटना में निधन हो गया था।

Advertisement

Andrew Symonds Grandstand inaugurated at Townsville’s Riverway Stadium (pic source-twitter)

दिवंगत ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स को श्रद्धांजलि देते हुए टाउंसविले के रिवरवे स्टेडियम में ग्रैंडस्टैंड का नाम आधिकारिक तौर पर पूर्व ऑलराउंडर के नाम पर रखा गया है। एंड्रयू ‘रॉय’ साइमंड्स ग्रैंडस्टैंड का आधिकारिक तौर पर उनके बच्चों और मां बारबरा ने 30 सितंबर को एक भावनात्मक श्रद्धांजलि में अनावरण किया।

Advertisement
Advertisement

बता दें, इस साल मई महीने में इस महान ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर का सड़क दुर्घटना में निधन हो गया था। डॉक्टरों ने उनको जिंदा रखने की पूरी कोशिश की लेकिन ज्यादा चोट लगने की वजह वो ऐसा करने में नाकाम रहे।

ऐसा लगता है कि उन्हें हर दिशा से प्यार मिलने वाला है: एंड्रयू साइमंड्स की बेटी क्लो

ESPN क्रिकइंफो के मुताबिक एंड्रयू साइमंड्स की बेटी क्लो ने कहा कि, ‘ऐसा लगता है कि उन्हें हर दिशा से प्यार मिलने वाला है जैसे वो हर किसी से प्यार करते थे। मुझे पता है कि उन्हें ज्यादा बड़ी चीजें पसंद नहीं थी और यह कोई बड़ा ग्रैंडस्टैंड नहीं है इसलिए उन्हें इस चीज को देखकर काफी अच्छा लगेगा।’

साइमंड्स के बेटे विल जो 8 साल के हैं उन्होंने कहा कि उन्हें याद है जब वो अपने पिता के साथ रिवरवे स्टेडियम के नेट्स में घंटो समय बिताते थे।

विल ने कहा कि, ‘हमारे पास टेनिस गेंद मशीन हुआ करती थी और वो मुझे उसी से अभ्यास करवाते थे। हम पूरे दिन उसी से अभ्यास किया करते थे। मैं उनके बारे में इन सभी चीजों को याद करता हूं और सोचता हूं कि काश मैंने उनको गुडबाय कहा होता। मैं उनको हमेशा याद करूंगा, मुझे जब भी कोई परेशानी हुआ करती थी तो मैं उनके पास जाता था और वो मेरी खूब सहायता करते थे।’

रिवरवे ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया और जिंबाब्वे सीरीज को होस्ट किया था। साइमंड्स के लिए श्रद्धांजलि समारोह भी आयोजित किया गया, जहां साइमंड्स के परिवार के सदस्य पिच पर गए और उनकी बैगी ग्रीन, बल्ला, उनकी अकुबरा टोपी, मछली पकड़ने की रॉड और विकेटों पर एक क्रैब पॉट रखा।

साइमंड्स की मां बारबरा ने कहा कि, ‘मेरे बेटे को क्रिकेट खेलना बहुत पसंद था। लेकिन यह जानकर कि उन्हें इतने सारे लोग इतना ज्यादा प्यार करते थे आज मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है।’

Advertisement