एंडी फ्लावर ने ठुकरा दिया पाकिस्तान क्रिकेट का बड़ा ऑफर

एंडी फ्लावर ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को कोच ना बनने का बताया कारण।

Advertisement

Andy Flower head coach of England. (Photo by Nathan Stirk/Getty Images)

लगता है पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) मिस्बाह उल हक की कोचिंग से खुश नहीं दिख रहा है, जिसके चलते बोर्ड ने इस पद के लिए नए नाम खोजने का काम शुरू कर दिया है। इस बीच इस पद के लिए जिम्बाब्वे के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी एंडी फ्लावर का नाम भी सामने आया था, लेकिन फ्लावर ने इस पद को ठुकरा दिया है और पाक टीम का कोच बनने से साफ तौर पर मना कर दिया है।

Advertisement
Advertisement

एंडी फ्लावर क्यों नहीं बनना चाहते पाकिस्तान के कोच?

पाकिस्तान की टीम हाल के दिनों में अच्छा प्रदर्शन करने में विफल रही है। जहां पहले पाक टीम को इंग्लैंड के हाथों करारी हार मिली, इसके बाद टीम ने वेस्टइंडीज की कमजोर टीम के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच गंवा दिया जिसे देखते हुए बोर्ड ने मिस्बाह उल हक का विकल्प तलाश करना शुरू किया था और फ्लावर से संपर्क किया था, लेकिन फ्लावर ने इस ऑफर को ना कर दिया।

*रिपोर्ट के मुताबिक, एंडी फ्लावर ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को कोच ना बनने का बताया कारण।
*फ्रेंचाइजी लीग वाली टीमों को देना चाहता हूं कोचिंग- एंडी फ्लावर।
*PSL में मुल्तान सुल्तान्स और CPL में सेंट लूसिया किंग्स के कोच हैं फ्लावर।
*द हंड्रेड में ट्रेंट रॉकेट्स और IPL में पंजाब टीम के कोच हैं फ्लावर।

पाकिस्तान क्रिकेट में होगा बड़ा बदलाव?

मिस्बाह उल हक की कोचिंग में पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन ज्यादा खास नहीं रहा है। वहीं, आने वाले समय में देश के क्रिकेट में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं। जल्द ही PCB की कमान पाकिस्तान टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी रमीज राजा के हाथ में जाने वाली है, जिसके बाद शायद टीम में सुधार आ सकता है। आपको बता दें कि रमीज राजा एहसान मनी की जगह लेंगे जिसे लेकर काफी समय से चर्चा चल रही थी।

Advertisement