SL vs AFG: दूसरे दिन के खेल से ठीक पहले एंजेलो मैथ्यूज हुए हिट विकेट, आप भी देखें वीडियो

दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक श्रीलंका ने अपनी पहली पारी में 6 विकेट खोकर 410 रन बना लिए हैं।

Advertisement

SL vs AFG (Pic Source-Twitter)

श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच एकमात्र टेस्ट मुकाबले के दूसरे दिन का खेल समाप्त हुआ है। यह मैच कोलंबो में खेला जा रहा है। दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक श्रीलंका ने अपनी पहली पारी में 6 विकेट खोकर 410 रन बना लिए हैं। टीम की ओर से अनुभवी बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज ने इस मैच में 259 गेंदों में 14 चौके और तीन छक्कों की मदद से 141 रनों की शानदार पारी खेली।

Advertisement
Advertisement

हालांकि दूसरे दिन का खेल खत्म होने से ठीक पहले ही अनुभवी बल्लेबाज हिट विकेट हो गए। अफगानिस्तान के स्पिनर Qias Ahmad की गेंद को एंजेलो मैथ्यूज बैकवर्ड स्क्वायर लेग की ओर खेलना चाह रहे थे हालांकि वो अपने बल्ले को सही तरीके से पकड़ नहीं पाए और उनका बल्ला सीधा स्टंप्स पर जा लगा। एंजेलो मैथ्यूज अपनी इस बड़ी गलती से काफी निराश थे।

यह रही वीडियो:

दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका काफी मजबूत स्थिति में है

एकमात्र टेस्ट मैच की बात की जाए तो अफगानिस्तान अपनी पहली पारी में 198 रन पर ऑलआउट हो गया था। टीम की ओर से बेहतरीन बल्लेबाज रहमत शाह ने काफी अच्छी पारी खेली और 139 गेंदों में 13 चौक की मदद से 91 रन बनाए। रहमत शाह के अलावा नूर अली जादरान ने 31 रनों का योगदान दिया। Qias Ahmed और इकराम अली खिल ने 21 रन- 21 रन बनाए।

जवाब में श्रीलंका की ओर से भी अभी तक सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। एंजेलो मैथ्यूज के अलावा दिनेश चंडीमल ने 181 गेंदों में 10 चौके और एक छक्के की मदद से 107 रन बनाए। इन दोनों खिलाड़ियों ने चौथे विकेट के लिए 232 रनों की बेहतरीन साझेदारी की। दिनेश चंडीमल और एंजेलो मैथ्यूज ने अफगानिस्तान के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ कड़ा प्रहार किया।

फिलहाल श्रीलंका एकमात्र टेस्ट में 212 रनों से आगे है। अफगानिस्तान को अगर यह मैच जीतना है तो उन्हें श्रीलंका को जल्द से जल्द ऑलआउट करना होगा और अपनी दूसरी पारी में बड़ा स्कोर बनाना होगा। हालांकि उनके लिए ऐसा करना अब इतना आसान नहीं होने वाला है क्योंकि इस टेस्ट के तीसरे दिन स्पिनर्स को काफी मदद मिलेगी और श्रीलंका के पास कई अच्छे स्पिनर्स है।

Advertisement