तीसरी ओर निर्णायक वन-डे के लीये श्रीलंका टीम के लीये अच्छी खबर, स्टार खिलाडी की टीम में हुइ वापसी

Advertisement

(Photo by ISHARA S.KODIKARA/AFP/Getty Images)

भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज में दोनो टीमे 1-1 की बरोबरी पर है। श्रीलंकाई टीम को दूसरे वनडे मैच में 141 रनों की करारी हार का सामना करना पड़ा। लेकिन इन सबके बीच मोहाली वनडे मैच में श्रीलंकाई टीम के पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने शानदार प्रदर्शन किया था ओर 132 गेंदो का सामना कर के 9 चौके और 3 छक्के के साथ नाबाद 111 रन बनाये थे।

Advertisement
Advertisement

दूसरे वनडे मेच के दौरान मैथ्यूज को लगी थी चोट

ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज को दुसरे मैच के दौरान पैर पर चोट लगी थी। मैथ्यूज को इस मैच में गेंदबाजी के दौरान क्रेंप्स आ गए थे। उन की इस चोट से लग रहा था कि वो विशाकापट्टनम में होने वाले तीसरे और निर्णायक वनडे मैच में नहीं खेल सकेंगे लेकिन शुक्रवार को उन्हें को फिट घोषित कीया गया है ओर वो अब तिसरे वनडे में खेल सकेंगे।

श्रीलंका के टीम मैनेजर ने की इसकी पुष्टि

श्रीलंका के स्टार खिलाड़ियों एंजेलो मैथ्यूज की चोट से श्रीलंकाई टीम को झटका लग सकता था क्योंकि तीसरा वनडे मैच निर्णायक है जिसमें जीतने वाली टीम सीरीज पर कब्जा करेगी लेकिन एंजेलो मैथ्यूज को फिट घोषित कर लिया गया है।

एंजेलो मैथ्यूज की चोट के ठीक होने की श्रीलंका के टीम मैनेजर ने पुष्टि की और कहा कि “एंजेलो मैथ्यूज पुरी तरह फिट हैं। वो आखिरी मैच में कुछ क्रेंप्स का शिकार हो गए थे। लेकिन वो अब इससे पूरी तरह से उबर चुके हैं। उन्होंने आज नेट पर गेंदबाजी करने के साथ ही बल्लेबाजी भी की। हमारे सभी 15 खिलाड़ी पूरी तरह से फिट हैं।”

Advertisement