राम मंदिर ‘प्राण प्रतिष्ठा’ से पहले अनिल कुंबले पहुंचे लखनऊ, वेंकटेश प्रसाद ने अयोध्या से शेयर की तस्वीरें

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद पहले ही अयोध्या पहुंच चुके हैं।

Advertisement

Anil Kumble and Venkatesh Prasad (Image Credit- Twitter)

पूरा देश इस वक्त राममय है और अयोध्या में श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लोग राम नाम में डूबे हुए हैं। क्रिकेट जगत से भी कई हस्तियां राम लाल के प्राण प्रतिष्ठा में 22 जनवरी को शामिल होंगे। वहीं इससे पहले भारत के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले रविवार 21 जनवरी को लखनऊ पहुंचे। महान लेग स्पिनर 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होंगे।

Advertisement
Advertisement

इसके अलावा पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद अयोध्या पहुंच चुके हैं। प्रसाद ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी। उन्होंने एक्स पर एक तस्वीर और वीडियो साझा किया, जो अयोध्या की है।

उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा, जय श्री राम! अद्भुत क्षण है। सभी घटना का गवाह बनने के लिए तैयार हैं। हमारे सबसे महत्वपूर्ण दिनों में से एक। पूरी अयोध्या और हमारे देश का अधिकांश हिस्सा खुशी से झूम रहा है। अयोध्यापति श्री रामचन्द्र जी की जय।

 

 

अन्य दिग्गज क्रिकेटर भी होंगे शामिल

इसके अलावा अन्य क्रिकेटरों ने राममंदिर के कार्यक्रम को लेकर सोशल मीडिया के जरिए अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है। बता दें कि इस भव्य आयोजन में क्रिकेट जगत के कई हस्तियां शामिल होने वाली है।

अयोध्या में कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए बीसीसीआई ने विराट कोहली को अनुमति दे दी है। इसके अलावा सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी, कपिल देव और मिताली राज जैसे पूर्व भारतीय क्रिकेटर भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बनने वाले हैं।

रामलला का अभिषेक दोपहर 12:20 बजे (आईएसटी) शुरू होगा और सोमवार को दोपहर 1 बजे तक समाप्त होने की संभावना है। बताया जा रहा है कि इस पवित्र मुहूर्त में मूर्ति को दिव्य ऊर्जा मिलेगी, जो मंदिर को आध्यात्मिक महत्व और पवित्रता से भर देगी। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम का हिस्सा रहेंगे। इसके अलावा कई प्रमुख अतिथि शामिल हैं।

ये भी पढ़ें-  Cricket Buzz: जाने 21 जनवरी के शानदार ट्वीट के बारे में जो काफी तेजी से हो रहे वायरल

Advertisement