‘वो बैंगलुरू के अलावा और कहीं नहीं जाएगा’ IPL में अपनी नीलामी पर विजय माल्या को लेकर अनिल कुंबले

किसी वजह से IPL 2008 में आइकन खिलाड़ियों में शामिल नहीं थे कुंबले

Advertisement

Vijay Mallya and Anil Kumble (Image Credit- Twitter X)

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान व दिग्गज स्पिनर रहे अनिल कुंबले (Anil Kumble) ने, आईपीएल 2008 में अपनी नीलामी को लेकर एक बड़ा ही दिलचस्प किस्सा क्रिकेट फैंस के साथ साझा किया है। बता दें कि आईपीएल के पहले सीजन में कुंबले को राॅयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के पूर्व मालिक विजय माल्या ने खरीदा था।

Advertisement
Advertisement

तो वहीं माल्या को लेकर कुंबले ने कहा था कि उस ऑक्शन में उन्होंने कहा था कि वो बैंगलुरू के अलावा और कहीं नहीं जाएगा। गौरतलब है कि कुंबले ने आईपीएल के कुल तीन सीजन खेले थे, और वे इस दौरान आरसीबी टीम का हिस्सा रहे। इस दौरान कुंबले ने कुल 42 मैच खेले जिसमें उन्होंने 23.51 की औसत से कुल 45 विकेट अपने नाम किए थे।

वो बैंगलुरू के अलावा और कहीं नहीं जाएगा: विजय माल्या

बता दें कि आईपीएल के पहले सीजन में अपनी नीलामी को लेकर कुंबले ने रविचंद्रन अश्विन के यूट्यूब चैनल के माध्यम से कहा- मैं उस समय भारत का टेस्ट कप्तान था, और यह उनमें से एक चीज थी कि मैं किसी वजह से आइकन खिलाड़ियों की लिस्ट का हिस्सा नहीं था।

इसलिए, मेरा नाम नीलामी में आया। मुझे किसी ने बताया कि जैसे ही मेरा नाम आया था तो उस समय विजय माल्या खड़े हो गए थे, और कहा वो रहा मेरा बैंगलुरू का लड़का।

कुंबले ने आगे कहा- कोई भी मेरे लिए बोली नहीं लगा रहा है, मतलब यह नीलामी का अंत था। मुझे मेरे बेस प्राइस पर खरीदा गया था। उस समय नीलामी में बो बात नहीं थी, जैसी कि आप आज के समय में देखते हैं।

मुझे बताया गया कि मेरी लिए और किसी ने बोली नहीं लगाई थी, और उसके बाद आरसीबी के मालिक विजय माल्या खड़े हो गए और कहा कोई रास्ता नहीं है। वह बैंगलुरू के अलावा और कहीं नहीं जाएगा।

Advertisement