अपने जूनियर खिलाड़ियों की इज्जत नहीं करते पूर्व कप्तान विराट
गुजरात-RCB मैच का एक वीडियो आया सामने।
अद्यतन - मई 21, 2022 1:12 अपराह्न

RCB के पूर्व कप्तान विराट कोहली के लिए इस साल का आईपीएल कुछ खास नहीं रहा, जहां ये खिलाड़ी अपने बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं कर पाया। भले ही गुजरात के खिलाफ विराट ने अर्धशतक लगाया हो, लेकिन उससे पहले वो लगातार फ्लॉप हो रहे थे।
कैमरा देखते ही ना जाने पूर्व कप्तान विराट को क्या हो जाता है?
पूर्व कप्तान विराट कोहली इस सीजन कई बार बिना किसी बात का गुस्सा करते हुए नजर आए, कई बार तो ऐसा लगा की वो फिर से कप्तान बन गए हैं। वहीं विराट की नजर कैमरे पर भी रही, उनपर जैसे ही कैमरा आता था वो वैसे ही गुस्सा दिखाना शुरू कर देते थे।
जूनियर खिलाड़ी के साथ विराट ने की बदतमीजी!
*गुजरात-RCB मैच का एक वीडियो आया सामने।
*वीडियो में गिल की तरफ इशारा कर रहे हैं विराट।
*गला काटने का इशारा किया था विराट ने गिल को।
*काफी ज्यादा वायरल हो रहा है कोहली का वीडियो।
गिल को किया कुछ ऐसा इशारा
— ChaiBiscuit (@Biscuit8Chai) May 20, 2022
गुजरात के खिलाफ चला था बल्ला
लीग में बने रहने के लिए RCB का गुजरात के खिलाफ जीत दर्ज करना जरूरी थी, जहां इस मैच में फाफ की टीम जीत हुई और विराट ने काफी समय बाद अर्धशतक भी लगाया।
तीन बार खाता नहीं खोल पाए पूर्व कप्तान विराट
वहीं दूसरी ओर विराट ने भले ही गुजरात के खिलाफ अर्धशतक लगाया हो, लेकिन इस सीजन में विराट ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है और वो 3 बार गोल्डन डक पर आउट हुए हैं।
आज होगा फैसला
वहीं आज दिल्ली का मुकाबला मुंबई से है, अगर दिल्ली की टीम ये मैच अपने नाम करती है तो पंत की टीम प्लेऑफ में जगह बना लेगी। लेकिन अगर दिल्ली को हार मिलती है, तो RCB प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बन जाएगी।