AUS vs SA: साउथ अफ्रीका को लगा बड़ा झटका, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे ODI मैच से पहले Anrich Nortje हुए टीम से बाहर

साउथ अफ़्रीकी टीम अपने इस तेज गेंदबाज Anrich Nortje की वापसी की उम्मीद करेगी।

Advertisement

Anrich Nortje. (Photo by Lee Warren/Gallo Images/Getty Images)

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के तीसरे वनडे से पहले साउथ अफ्रीका को बड़ा झटका लगा है। दरअसल इस टीम के बेहतरीन खिलाड़ी एनरिक नॉर्खिया (Anrich Nortje) टीम से बाहर हो गए हैं। बता दें तेज गेंदबाज की पीठ के निचले हिस्से में दर्द रहने के कारण वह टीम से बाहर हो गए हैं।

Advertisement
Advertisement

इस बात की जानकारी क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (CSA) ने दी है। CSA ने यह जानकारी देते हुए बताया कि तेज गेंदबाज मंगलवार (12 सितंबर) को खेले जाने वाले आगामी एकदिवसीय मैच के लिए मैदान पर नहीं उतरेंगे। उनके फिटनेस को देखने के बाद ही अब यह तय किया जाएगा कि, क्या वह इस सीरीज के बाकी बचे मैच में वापसी करेंगे या नहीं।

गौरतलब है कि दूसरे वनडे में नॉर्खिया पूरा ओवर भी नहीं डाल सके थे और पांच ओवर गेंदबाजी करने के बाद ही वह मैदान से बाहर चले गए थे। हालांकि  दूसरी पारी के दौरान बल्लेबाजी करने के लिए लौटने के बाद भी वह आगामी वनडे मैच के लिए टीम से बाहर हो गए हैं, जिसका कारण है उनका अनफिट होना।

साउथ अफ़्रीकी टीम नॉर्खिया की जल्द वापसी की उम्मीद करेगी

हालांकि साउथ अफ़्रीकी टीम अपने इस तेज गेंदबाज की सही समय पर ठीक होकर वापसी की उम्मीद करेगी। दरअसल वनडे विश्व कप भी नजदीक है,  ऐसे में नॉर्खिया का फिट होना काफी महत्वपूर्ण होगा। मौजूदा सीरीज की बात करें तो दूसरे वनडे मैच में 123 रनों से बड़ी जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 2-0 से बढ़त बना ली है।

बता दें पिछले दो मैचों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी मार्नस लाबुशेन ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। दरअसल पिछले मैच में उन्होंने 99 गेंदों पर 124 रनों की पारी खेली और और डेविड वार्नर के साथ मिलकर पार्टनरशिप की। यही नहीं ट्रैविस हेड ने भी पिछले मैच में बहुत अच्छी बल्लेबाजी की। अभी तीन ODI मैच बाकि है, ऐसे में साउथ अफ्रीकी टीम सीरीज में वापसी करने को देखेगी। वहीं ऑस्ट्रेलिया अगले मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी।

यहां पढ़ें: टीम इंडिया के इस खिलाड़ी को लेकर Waqar Younis और Sanjay Manjrekar के बीच हुई बहस, Yuvraj Singh से तुलना पर भिड़े दोनों दिग्गज

Advertisement