टीम इंडिया की जीत के बाद वायरल हुआ अनुष्का शर्मा का पोस्ट
अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम के जरिए दी भारतीय टीम को बधाई।
अद्यतन - सितम्बर 7, 2021 11:53 पूर्वाह्न

आज कल लोग सोशल मीडिया के जरिए अपनी भावनाओं को साझा करते हैं, इस लिस्ट में आम लेकर खास लोग शामिल हैं। इसी कड़ी में कप्तान विराट कोहली की पत्नी और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने भी ओवल के मैदान पर में मिली जीत का जश्न सोशल मीडिया के जरिए मनाया। जहां अनुष्का ने इस जीत को लेकर एक पोस्ट साझा किया और अपने मन की बात लिखी, जिसकी चर्चा अब हर जगह रही है।
अनुष्का शर्मा ने क्या पोस्ट किया?
दरअसल, कल टीम इंडिया की जीत के बाद सोशल मीडिया पर तस्वीरों और वीडियो की झड़ी सी लग गई थी, हर कोई अपने अंदाज में टीम को जीत की बधाई दे रहा था। साथ ही कल पूरे दिन सोशल मीडिया पर बस ये टेस्ट मैच ही ट्रेंड कर रहा था, जहां लोग इस मैच से जुड़ी हर एक अपडेट साझा कर रहे थे। इसी बीच भारतीय टीम की जीत के बाद अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने भी टीम को बधाई दी।
*अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम के जरिए दी भारतीय टीम को बधाई।
*सभी खिलाड़ियों की एक लाइन में खड़े हुए तस्वीर की अनुष्का शर्मा ने साझा।
*साथ ही अनुष्का शर्मा ने एक खास दिल बना कर लिखा- Team।
*तस्वीर में दिख रहे हैं सभी 11 के 11 खिलाड़ी।
अनुष्का की स्टोरी

जीत के बाद क्या बोले विराट?
टीम इंडिया ने इस जीत के साथ सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है, वहीं मैच के बाद कप्तान विराट कोहली ने टीम की जमकर तारीफ की। कोहली ने कहा की टीम के गेंदबाजों ने आखिरी दिन बेहद शानदार प्रदर्शन किया और रिवर्स स्विंग गेंदबाजों का प्रमुख हथियार रहा। साथ ही उन्होंने शार्दुल की दोनों पारियों को सबसे ज्यादा अहम बताया, वहीं अब सीरीज का आखिरी मैच 10 सितंबर से खेला जाएगा।