वीडियो: उधर विराट के रन नहीं निकल रहे, इधर अनुष्का शर्मा गेंदबाज बनने की प्रैक्टिस कर रही हैं - क्रिकट्रैकर हिंदी

वीडियो: उधर विराट के रन नहीं निकल रहे, इधर अनुष्का शर्मा गेंदबाज बनने की प्रैक्टिस कर रही हैं

अनुष्का इस फिल्म में एक महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की भूमिका निभा रहीं हैं।

Anushka Sharma (Photo Source: Instagram)
Anushka Sharma (Photo Source: Instagram)

अनुष्का शर्मा तीन साल के अंतराल के बाद पर्दे पर वापसी करने के लिए तैयार हैं और इसकी तैयारी में वो कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं। चूंकि यह एक स्पोर्ट्स बायोपिक है, इसलिए उनके ऊपर जिम्मेदारी और बढ़ गई है। अभिनेत्री आगामी नेटफ्लिक्स बायोपिक चकदा एक्सप्रेस में भारतीय क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की भूमिका निभाती नजर आएंगी। अनुष्का ने हाल ही में इस फिल्म की तैयारी का एक छोटा सा वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है।

अनुष्का पहले कई बार अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस फिल्म के लिए ट्रेनिंग और तैयारी का वीडियो साझा करती नजर आई हैं। अब एक बार फिर उन्होंने मैदान से अपना बेहतरीन वीडियो शेयर किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर झूलन गोस्वामी के स्किल को बड़े पर्दे पर लाने के लिए पूरी कोशिश कर रही हैं। क्योंकि झूलन खुद एक धुरंधर गेंदबाज हैं, तो अनुष्का भी गेंदबाजी के कौशल को सीखने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं।

एक्ट्रेस ने अब एक बार फिर अपने हार्ड-कोर ट्रेनिंग सेशन की कुछ झलकियां साझा की हैं, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में वो गेंदबाजी की प्रैक्टिस करती हुई नजर आ रही हैं। उन्हें गेंद को पास करते हुए, खुद को हाइड्रेट रखने के लिए पानी पीते हुए भी देखा जा सकता है। इस वीडियो को साझा करते हुए अनुष्का ने कैप्शन में लिखा कि, “पिछले कुछ दिन ऐसे ही रहे हैं!”

यहां देखिए अनुष्का शर्मा का वो वीडियो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma)

अनुष्का शर्मा इससे पहले साल 2018 में फिल्म जीरो में नजर आई थी। उसके बाद उन्होंने एक अपने काम से ब्रेक लिया था। ऐसे में अनुष्का शर्मा के फैंस उनके इस फिल्म का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

बता दें, झूलन गोस्वामी को सबसे महान भारतीय महिला क्रिकेटरों में से एक माना जाता है, जिनके पास महिला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में सर्वाधिक विकेट लेने का विश्व रिकॉर्ड भी है। उन्होंने 2002 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया और पिछले 20 वर्षों में भारत के लिए कुल 274 मैच खेले और इस दौरान उन्होंने कई रिकार्ड्स अपने नाम किए।

close whatsapp