इंग्लैंड की ओर से अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलने के किसी भी मौके को मैं छोड़ना नहीं चाहता: बेन डकेट - क्रिकट्रैकर हिंदी

इंग्लैंड की ओर से अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलने के किसी भी मौके को मैं छोड़ना नहीं चाहता: बेन डकेट

20 सितंबर से इंग्लैंड आयरलैंड के खिलाफ तीन मुकाबलों की टी-20 सीरीज खेलने वाली है और इसमें बेन डकेट को राष्ट्रीय टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया है।

Ben Duckett
Ben Duckett. (Photo by Bradley Kanaris/Getty Images)

बेहतरीन बल्लेबाज बेन डकेट ने बहुत ही कम समय में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ी है। उन्होंने अभी तक इंग्लैंड की ओर से काफी आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए कई मुकाबलों में महत्वपूर्ण रन बनाए हैं। सर एलिस्टर कुक के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद इंग्लैंड टीम मैनेजमेंट ने कई खिलाड़ियों को सलामी बल्लेबाज के रूप में मौका दिया लेकिन कोई भी अच्छा प्रदर्शन दिखाने में नाकाम रहा।

बेन डकेट ने कुछ काउंटी चैंपियनशिप मुकाबलों में काफी अच्छी बल्लेबाजी की जिसके बाद उन्हें एशेज 2023 की इंग्लैंड टीम में शामिल किया गया। यही नहीं हाल ही में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच चार मुकाबलों की टी-20 सीरीज हुई थी जिसमें मेजबान इंग्लैंड ने जीत दर्ज की थी। बेन डकेट को इस सीरीज मे भी इंग्लैंड टीम में शामिल किया गया था।

20 सितंबर से इंग्लैंड आयरलैंड के खिलाफ तीन मुकाबलों की टी-20 सीरीज खेलने वाली है और इसमें बेन डकेट को राष्ट्रीय टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया है। बेन डकेट ने आयरलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज से पहले एक इंटरव्यू में कहा कि, ‘यह गर्मी काफी शानदार रही है। लेकिन इंग्लैंड की शर्ट में कोई भी मौका मिलना और अपनी टीम के साथ खड़े रहना बहुत ही बड़े सम्मान की बात है। मैं हमेशा इंग्लैंड की टीम की ओर से खेलना चाहूंगा।’

यह भी पढ़े: BCCI सचिव जय शाह ने रजनीकांत को वर्ल्ड कप 2023 का गोल्डन टिकट देकर किया सम्मानित

मुझे आक्रामक क्रिकेट खेलना पसंद है: बेन डकेट

बेन डकेट ने आगे कहा कि, ‘एशेज 2023 के पहले टेस्ट में मैं दो बार पांचवे और 6वें स्टंप्स की लाइन में निक हो गया था। लॉर्ड्स में मैंने एक शॉट गली में खेला और ऐसा ही ब्रैंडन मैकुलम चाहते थे। मैंने उनसे मुकाबले के बाद बात की और उन्होंने कहा कि अगली बार यही शॉट फिर से खेलना। वो भी यही चाहते हैं कि हम आक्रामक क्रिकेट खेलें और अपने शेल में ना जाए। मुझे भी आक्रामक क्रिकेट खेलना पसंद है।’

बता दें, बेन डकेट ने अभी तक इंग्लैंड के लिए 15 टेस्ट, 6 वनडे और 11 टी-20 मुकाबले खेले हैं। जिस तरीके का उनका अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में प्रदर्शन रहा है वो अभी आगे भी काफी मुकाबलों में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। उनके फैंस भी यही चाह रहे होंगे।

बस एक काम करते ही दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज बन जाएंगे शुभमन गिल ICC ODI Ranking: सिराज ने 9वें से सीधा पहले पायदान पर मारी छलांग 5 बल्लेबाज जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे क्रिकेट में जड़े हैं सबसे ज्यादा शतक वर्ल्ड कप 2023 से पहले चोटिल हुए ये 10 खिलाड़ी, टीमों की बढ़ी टेंशन..! वनडे में भारत के लिए 6 विकेट हॉल लेने वाले धाकड़ गेंदबाज 5 भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ निकाले हैं सबसे ज्यादा विकेट इंजीनियरिंग से सीधा क्रिकेट की दुनिया में टपक पड़े ये 5 खिलाड़ी 5 भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाए हैं सबसे ज्यादा रन 2023 में वनडे में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट ODI में वापसी के लिए तैयार है अश्विन, पिछले 10 मैचों में ऐसा रहा है प्रदर्शन