पिछले कुछ सालों में क्रिकेट खेल में काफी विकास हुआ है, अब हर कोई 360 डिग्री खिलाड़ी बन गया है: रॉबिन उथप्पा

आज के समय में शैली बहुत बदल गई है और खेल भी काफी विकसित हो गया है। यह खेल विकास के दौर से गुजरा है खासकर पिछले 7 वर्षों में: रॉबिन उथप्पा

Advertisement

Robin Uthappa. (Photo Source: Twitter)

विकेटकीपर-बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा का मानना है कि पिछले कुछ सालों में क्रिकेट में काफी बदलाव देखने को मिला है। उनके मुताबिक तीनों ही प्रारूपों की मांग को पूरा करने के लिए खेल ने अपनी योजना, निष्पादन और मानसिकता में कई बदलाव किए हैं।

Advertisement
Advertisement

आज के समय में लगभग हर टीम टी-20 प्रारूप में ही खेलना पसंद करती है। इस प्रारूप में आक्रमक ब्रांड का क्रिकेट खेला जाता है और तमाम खिलाड़ी भी इसमें ज्यादा से ज्यादा रन बनाने को देखते हैं।

पत्रकार विमल कुमार के साथ बातचीत के दौरान उथप्पा ने कहा कि, ‘आज के समय में खेलने की शैली बहुत बदल गई है और खेल भी काफी विकसित हो गया है। यह खेल विकास के दौर से गुजरा है खासकर पिछले 7 वर्षों में। साल 2015 के बाद से खेल में काफी बदलाव देखने को मिला है। अब हर खिलाड़ी 360 डिग्री का खिलाड़ी है और कोई भी बल्लेबाज अब एबी डी विलियर्स जैसी बल्लेबाजी कर सकता है।’

उन्होंने आगे कहा कि, ‘यहां तक कि अब रोहित शर्मा भी अजीबोगरीब शॉट्स खेलने लगे हैं। पारंपरिक दर्शकों द्वारा इस विकास का आनंद नहीं लिया जा सकता, लेकिन समकालीन दर्शकों के लिए यह बेहद सुखद है।’

केएल राहुल और रोहित शर्मा ही ओपनिंग के लिए पहली पसंद होना चाहिए: रॉबिन उथप्पा

पिछले कुछ समय में भारतीय टीम ने कई खिलाड़ियों से ओपनिंग करवाई है। इसकी एक वजह केएल राहुल की चोट भी थी। अब वो ठीक हो चुके हैं और रोहित शर्मा के साथ एशिया कप 2022 में ओपनिंग कर रहे हैं।

उथप्पा ने आगे कहा कि, ‘इसमें कोई शक नहीं है कि केएल राहुल और रोहित शर्मा की जोड़ी को ओपनिंग की पहली पसंद बनना चाहिए। अगर फिटनेस या चोट की कोई परेशानी होती है तो पंत भी टॉप ऑर्डर में आकर अपना काम अच्छी तरह से निभा सकता है। भारतीय टीम में तमाम खिलाड़ी है जो किसी भी बल्लेबाजी क्रम में आकर खेल सकते हैं।’

बता दें, केएल राहुल ने हांगकांग के खिलाफ 39 गेंदों में 36 रन की पारी खेली, वहीं रोहित शर्मा ने 13 गेंदों में 21 रन बनाए।

Advertisement