IND v AUS: शानदार पारी खेलने के बाद केएल राहुल ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए आलोचकों को दिया करारा जवाब - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND v AUS: शानदार पारी खेलने के बाद केएल राहुल ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए आलोचकों को दिया करारा जवाब

पांचवे नंबर पर बैटिंग करने उतरे केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी कर टीम इंडिया को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

KL Rahul (Image Credit- Twitter)
KL Rahul (Image Credit- Twitter)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले वनडे मैच में केएल राहुल ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। 50 ओवर के इस मैच में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 188 रनों पर ऑलआउट कर दिया। मोहम्मद  शमी, मोहम्मद सिराज, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा की बेहतरीन प्रदर्शन ने टीम इंडिया को शानदार जीत दिलाई।

लंबे समय बाद फॉर्म में लौटे केएल राहुल 

दरअसल पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 188 रन बनाए, जिसके जवाब में भारत ने 191 रन बनाकर 5 विकेट से जीत दर्ज की। हालांकि भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और मात्र 39 रन के स्कोर पर भारत के टॉप 4 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे।

ईशान किशन, विराट कोहली, शुभमन गिल इस मैच में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। वहीं सूर्यकुमार यादव बिना खाता खोले पविलियन लौट गए। लेकिन पांचवे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी कर टीम इंडिया को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 91 गेंदों में 75 रन की पारी खेली। राहुल ने हार्दिक पांड्या के साथ 44 रन की पार्टनरशिप की। फिर बाद में उन्होंने रवींद्र जडेजा के साथ 108 रन की नाबाद साझेदारी की।

वहीं मैच खत्म होने के बाद केएल राहुल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की। उन्होंने जो उस तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा उसे देखकर ऐसा लगा कि वो अपने आलोचकों को जवाब दे रहे हैं। राहुल ने कैप्शन में लिखा कि, कोई भी चीज जिससे आपको प्यार हो उसके साथ आपको धैर्य रखने की जरूरत है।’

यहां देखिए केएल राहुल का वो पोस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by KL Rahul👑 (@klrahul)

बता दें पिछले कुछ महीने से केएल राहुल को टीम इंडिया से बाहर करने की मांग की जा रही थी। दरअसल पिछले साल से वह अच्छे फॉर्म में नहीं थे और रन बनाने के लिए संघर्ष करते नजर आ रहे थे। उनकी जगह भारतीय टीम में शुभमन गिल को जगह देने की मांग हो रही थी लेकिन पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी कर उन्होंने आलोचकों का मुंह बंद कर दिया है।

close whatsapp