अश्विन को छोड़ बाकी भारतीय गेंदबाजों को दिन में तारे दिखा दिए ऑस्ट्रेलिया टीम ने तो!

थे टेस्ट में अश्विन को छोड़ टीम इंडिया के बाकी गेंदबाज रहे फ्लॉप।

Advertisement

(Pic Source-Twitter)

इंडिया-ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच जारी है, जहां मैच के दूसरे दिन भी मेहमान टीम के बल्लेबाजों ने अपनी दम दिखाया। इस दौरान अश्विन को छोड़ टीम इंडिया के बाकी के गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया के सामने बेअसर रहे, जिसके बाद स्मिथ की टीम ने जमकर रन बनाए और भारत के गेंदबाजों की पोल खोल दी।

Advertisement
Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के 2 बल्लेबाजों ने जड़ा शतक

जी हां, अब तक पूरे दौरे पर ऑस्ट्रेलिया टीम के बल्लेबाज पूरी तरफ फेल रहे थे, लेकिन आखिरी टेस्ट मैच में इन बल्लेबाजों ने शतक जड़ दिया। जहां टीम की तरफ से पहले उस्मान ख्वाजा ने शतक जड़ा, तो दूसरा शतक कैमरून ग्रीन के बल्ले से आया।

टीम इंडिया के गेंदबाजों की पोल खोल दी ऑस्ट्रेलिया ने!

*चौथे टेस्ट में अश्विन को छोड़ टीम इंडिया के बाकी गेंदबाज रहे फ्लॉप।
*अश्विन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने नाम किए 6 विकेट।
*उमेश को नहीं मिला एक भी विकेट, जडेजा-अक्षर ने लिए 1-1 विकेट।
*शमी के खाते में 2 विकेट, ऑस्ट्रेलिया ने की पूरे 2 दिन सही से बल्लेबाजी।

अश्विन की गेंदबाजी नहीं पढ़ पाई ऑस्ट्रेलिया टीम

अहमदाबाद टेस्ट के दूसरे दिन का खेल हुआ खत्म

वहीं चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भी ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने अपना दम दिखाया, जहां मेहमान टीम ने कुल 480 रन बनाए । वहीं दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 36 रन बना लिए थे बिना कोई विकेट खोए, टीम की तरफ से रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल क्रिज पर मौजूद है और टीम इंडिया अभी भी 444 रन पीछे हैं।

एक नजर डालते हैं स्कोर कार्ड पर

Advertisement