भारत-पाकिस्तान के खिलाड़ियों की तुलना पर शाहिद अफरीदी ने दिया मुंहतोड़ जवाब

अतुल वासन ने कहा कि भारतीय खिलाड़ियों ने महत्वपूर्ण मैच जीतकर अपनी प्रतिष्ठा स्थापित की है, लेकिन शाहिद अफरीदी को वासन की यह बात अच्छी नहीं लगी क्योंकि उनको लगा कि वो पाकिस्तानी खिलाड़ियों की महत्वता का उल्लंघन कर रहे हैं।

Advertisement

Shahid Afridi. (Photo Source: Twitter)

चाहे क्रिकेट हो या कोई भी खेल हमेशा दो खिलाड़ियों या दो टीमों के बीच तुलना की जाती है। ऐसा टेनिस, फुटबॉल, बास्केटबॉल और भी कई खेलों में देखा गया है। बात करें क्रिकेट की तो इस खेल में किन्ही भी दो खिलाड़ियों के बीच में तुलना हमेशा से की जाती है।

Advertisement
Advertisement

इसी के साथ भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले से पहले मेलबर्न में आयोजित पैनल चर्चा में शाहिद अफरीदी ने अतुल वासन कि भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों की तुलना से पूरी तरह से असहमति जताई है।

बता दें, वासन ने कहा कि भारतीय खिलाड़ियों ने महत्वपूर्ण मैच जीतकर अपनी प्रतिष्ठा स्थापित की है, लेकिन शाहिद अफरीदी को वासन की यह बात अच्छी नहीं लगी क्योंकि उनको लगा कि वो पाकिस्तानी खिलाड़ियों की महत्वता का उल्लंघन कर रहे हैं। बता दें, शाहिद अफरीदी, वासन और कपिल देव भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले को लेकर समा टीवी में अपना-अपना पक्ष सामने रख रहे थे।

इसी पैनल में वासन के बयान पर अफरीदी ने जवाब दिया कि, ‘मुझे एक देजा वू वाली फीलिंग हो रही थी। कुछ महीने पहले भी इस चीज को लेकर हम लोग आपस में बातचीत कर रहे थे कि भारतीय टीम में बड़े-बड़े नाम है- रोहित शर्मा, केएल राहुल। और यह बड़े नाम इसलिए है क्योंकि कुछ सालों से इन्होंने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। इसी वजह से उन्हें दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ियों में गिना जाता है। वहीं पाकिस्तानी खिलाड़ियों की बात की जाए तो उन्होंने भी अच्छा प्रदर्शन किया है पर भारतीय टीम के विरुद्ध देखा जाए तो उतना अच्छा प्रदर्शन उन्होंने नहीं किया है।’

मोहम्मद रिजवान को लेकर शाहिद अफरीदी ने कही यह बात

शाहिद अफरीदी ने आगे कहा कि, ‘रिजवान ने एक मैच जिताया, नवाज ने भी एक मैच जिताया लेकिन एक मैच जिताने से कोई बड़ा खिलाड़ी नहीं बन जाता। हार्दिक को अच्छा खिलाड़ी इसलिए कहा जाता है क्योंकि उन्होंने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों से अच्छा प्रदर्शन किया है। रिजवान बड़े नाम नहीं लग रहे थे क्योंकि उन्होंने भारत के खिलाफ मुकाबले नहीं जिताए थे। लेकिन अभी वह तीन चार बार अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं, तो उनको भी रेटिंग मिलनी चाहिए।’

जब सूर्यकुमार यादव और मोहम्मद रिजवान को लेकर तुलना होने लगी तो अफरीदी ने अतुल वासन के जवाब पर फिर अपनी बात रखी और कहा कि, ‘ अभी जो बात कर रहे थे वह समझ नहीं आई। आपने खिलाड़ियों को सर पर चढ़ा लिया। पाकिस्तानी खिलाड़ी जो ICC रैंकिंग में नंबर 1 में है उनको दूसरे से पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया।’

Advertisement