Cricket World News: IPL 2024 से आज की मॉर्निंग न्यूज हेडलाइंस (स्पोर्ट्स न्यूज)

अप्रैल 8- Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें IPL 2024 से

इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज IPL में सुर्खियां बटोरीं।

(Photo Source: IPL/BCCI/X)
(Photo Source: IPL/BCCI/X)

1) IPL 2024: Low टारगेट को डिफेंड करने की मास्टर हो गई है LSG टीम, इकाना में GT को दी करारी शिकस्त

आज यानी 7 अप्रैल को लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए शानदार आईपीएल मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने गुजरात टाइटंस को 33 रनों से करारी शिकस्त दी। लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन की और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। गुजरात टीम की ओर से कोई भी खिलाड़ी इस मैच में अपनी छाप नहीं छोड़ पाया। (पढ़ें पूरी खबर)

2) IPL 2024 Latest Points Table: LSG vs GT, मैच-21 का Results, और पॉइंट्स टेबल का ताजा हाल

IPL 2024 Latest Points Table: आईपीएल 2024 में 7 अप्रैल को दो धमाकेदार मुकाबले खेले गए। दिन का दूसरा मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में खेला गया। लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए थे। टीम ने 18 के स्कोर पर 2 विकेट गंवा दिए थे। केएल राहुल और मार्कस स्टोइनिस के बीच फिर तीसरे विकेट के लिए 73 रनों की साझेदारी हुई। (पढ़ें पूरी खबर)

3) IPL 2024: एक नजर डालिए LSG vs GT मुकाबले के टॉप-10 फनी मीम्स पर

आईपीएल 2024 के 21वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने गुजरात टाइटंस को 33 रनों से हराया। 163 रनों के टोटल को डिफेंड करते हुए LSG ने GT को सिर्फ 130 रनों पर समेट दिया। यश ठाकुर( 5 विकेट) और क्रुणाल पांड्या (3 विकेट) ने शानदार गेंदबाजी करते हुए टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। इस जीत के साथ लखनऊ की टीम 6 अंकों के साथ अंकतालिका में तीसरे पायदान पर पहुंच गई है। (पढ़ें पूरी खबर)

4) LSG vs GT: 5 विकेट हॉल लेकर यश ठाकुर ने जीता प्लेयर ऑफ द मैच, गिल के खिलाफ प्लान को लेकर किया खुलासा

IPL 2024, LSG vs GT: Yash Thakur Won POTM Award: आईपीएल 2024 के 21वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 33 रनों से जीत दर्ज की। लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए थे। जवाब में गुजरात टाइटंस की टीम 18.5 ओवरों में 130 रनों पर ऑलआउट हो गई। (पढ़ें पूरी खबर)

5) IPL 2024 Orange and Purple Cap Update: LSG vs GT, मैच-21 के बाद कौन है ऑरेंज-पर्पल कैप की रेस में आगे

IPL 2024 Orange and Purple Cap Update: आईपीएल 2024 में 7 अप्रैल को दो बड़े धमाकेदार मुकाबले खेले गए। पहला मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया था। मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 234 रन बोर्ड पर लगाए थे। रोहित शर्मा ने 27 गेंदों में 49 रन की सर्वाधिक पारी टीम के लिए खेली थी। टिम डेविड (45) और रोमारियो शेफर्ड (39) ने अहम योगदान दिया था। (पढ़ें पूरी खबर)

6) Watch Video: रोहित शर्मा ने दो शानदार छक्कों से रिचर्डसन की लगाई जमकर क्लास, तो झूम उठा पूरा वानखेड़े स्टेडियम

आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस ने शुरुआती तीन मैचों में हार का सामना करने के बाद आखिकार जीत का स्वाद चख लिया है। मुंबई ने 7 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 29 रनों से शानदार जीत दर्ज की। मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 234 रन बोर्ड पर लगाए थे। दिल्ली कैपिटल्स की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 205 रन ही बना पाई थी। (पढ़ें पूरी खबर)

7) IPL 2024: Bishnoi Catch Highlights: केन विलियमसन को पवेलियन भेजने के लिए रवि बिश्नोई बने सुपर मैन, पकड़ा अद्भुत कैच

लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस (LSG vs GT) के बीच आज 7 अप्रैल को आईपीएल 2024 का 21वां मैच लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम मे खेला जा रहा है। तो वहीं इस मैच में एलएसजी के स्पिनर रवि विश्नोई मैदान सुपरमैन के अंदाज में नजर आए हैं। बता दें उन्होंने एक बेहतरीन कैच लपककर विरोधी टीम के बल्लेबाज केन विलियमसन को पवेलियन बाहर का रास्ता दिखाया है। (पढ़ें पूरी खबर)

8) Watch Video: Cricketer के अलावा Magician भी है श्रेयस अय्यर, कपिल शर्मा शो में दिखाया ऐसा जादू

आईपीएल 2024 में भारतीय युवा खिलाड़ी श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) इस वक्त कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी कर रहे हैं। श्रेयस अय्यर की कप्तानी में कोलकाता ने अब तक तीनों मैचों में जीत दर्ज की है, टीम पॉइंट्स टेबल में 6 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। इस बीच श्रेयस अय्यर और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा Netflix के द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो में मेहमान बनकर पहुंचे थे। (पढ़ें पूरी खबर)

9) IPL 2024: केएल राहुल ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए पूरे किए 1000 रन

आईपीएल 2024 के 21वाें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में आमने-सामने हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स को पहले बल्लेबाजी करते हुए खराब शुरुआत मिली, 18 के स्कोर पर टीम ने 2 विकेट गंवा दिए थे। कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने टीम को दबाव की स्थिति से वापसी दिलाई, और तीसरे विकेट के लिए मार्कस स्टोइनिस के साथ 73 रनों की साझेदारी निभाई। (पढ़ें पूरी खबर)

10) IPL 2024: “कोई और टीम होती तो ऐसा नहीं करती….”- आकाश चोपड़ा ने RCB को जमकर लगाई फटकार

IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को पिछले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 6 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। टूर्नामेंट में यह RCB की लगातार तीसरी हार है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू पॉइंट्स टेबल में इस वक्त 5 मैच में 1 जीत और 2 अंकों के साथ 9वें स्थान पर है। RCB अभी जिस स्थिति में हैं, उस हिसाब से टीम का प्लेऑफ में पहुंच पाना मुश्किल नजर आ रहा है। (पढ़ें पूरी खबर)

close whatsapp