विराट कोहली से टी-20 वर्ल्ड कप में ओपनिंग कराना बहुत बड़ी बेवकूफी होगी: आकाश चोपड़ा - क्रिकट्रैकर हिंदी

विराट कोहली से टी-20 वर्ल्ड कप में ओपनिंग कराना बहुत बड़ी बेवकूफी होगी: आकाश चोपड़ा

आकाश चोपड़ा के मुताबिक टी-20 में सभी खिलाड़ियों का रोल अलग-अलग होता है और मैच के हिसाब से उन्हें बल्लेबाजी या गेंदबाजी देनी चाहिए।

Rohit Sharma and Virat Kohli. (Photo Source: BCCI)
Rohit Sharma and Virat Kohli. (Photo Source: BCCI)

भारत के पूर्व क्रिकेटर अकाश चोपड़ा का मानना है कि टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली की ओपनिंग कराने की सोच भारतीय टीम के लिए उलझनें बढ़ा सकती हैं। भारतीय टीम ने पिछले 12 महीनों में कुल आठ ओपनरों को टी-20 क्रिकेट में मौका दिया है जिसमें विराट कोहली और रोहित शर्मा भी शामिल है।

चोपड़ा के मुताबिक टी-20 में सभी खिलाड़ियों का रोल अलग-अलग होता है और मैच के हिसाब से उन्हें बल्लेबाजी या गेंदबाजी देनी चाहिए।

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल में एक वीडियो को साझा करते हुए भारत के टी-20 क्रिकेट में टॉप आर्डर बल्लेबाजों को लेकर कहा कि, ‘ऐसी बातें हो रही है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा को ओपनिंग करनी चाहिए। हम सब को यही लगता है कि ‘सच में काफी मजा आएगा’।

लेकिन क्या ऐसा सच में होगा? या हम लोग बस उलझनों को और बढ़ा रहे हैं। टी-20 क्रिकेट में एक खिलाड़ी को रोल देना उतना ही जरूरी है जितना टेस्ट क्रिकेट में देना। आपको दोनों अनुभवी ओपनर चाहिए, अनुभवी फिनिशर चाहिए और कुछ ऐसे खिलाड़ी जो मिडिल ऑर्डर में आकर आपके लिए तेजी से रन बना सके और मुश्किल समय में आराम से खेल सकें।

ईशान किशन, रोहित शर्मा और केएल राहुल आपके पिछले साल के टी-20 वर्ल्ड कप के ओपनर थे। रोहित और राहुल ने लगातार रन बनाए और वॉर्म-अप मुकाबलों में भी अच्छा प्रदर्शन किया। लेकिन दोनों ही बल्लेबाजों ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले मुकाबले में खराब प्रदर्शन किया जिसकी वजह से भारत ने ओपनिंग में दाएं और बाएं कॉन्बिनेशन को रखा और रोहित शर्मा को नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने को कहा जो मुझे लगता है कि ऐसा नहीं होना चाहिए था।

बहुत बुरा लगेगा और भारत ने इशान किशन के ऊपर से भरोसा हटा दिया: आकाश चोपड़ा

इशान किशन को लेकर आकाश चोपड़ा ने कहा कि, ‘इस साल ओपनर के तौर पर इशान किशन ने सबसे ज्यादा 13 मुकाबले खेले हैं। उन्होंने 32 के औसत और 132 के स्ट्राइक रेट से अच्छी बल्लेबाजी की है। भारत के पास मौका था कि वह उन्हें हाल ही में खेले गए मुकाबले में खिलाते लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। तो क्या हमारा उनके ऊपर से भरोसा हटता जा रहा?

अगर ऐसा होगा तो मुझे बहुत बुरा लगेगा। इस फॉर्मेट में लगातार रन बनाना काफी मुश्किल है और उन्होंने ऐसा करके दिखाया है। उन्हें टीम में ओपनर के तौर पर ही खिलाना चाहिए।

close whatsapp