चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज-
‘ICC बिना दांत का टाइगर है’- एशिया कप 2023 में नियम बदलने पर शीर्ष क्रिकेट बोर्ड को लेकर बोले Arjun Ranatunga
श्रीलंका के पूर्व कप्तान अर्जुन रणतुंगा ने क्रिकेट के संरक्षकों से निष्पक्ष खेल और पारदर्शिता बनाए रखने की गुजारिश की है।
अद्यतन - सितम्बर 16, 2023 4:35 अपराह्न
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Asia Cup 2023: जारी एशिया कप में जब भारत बनाम पाकिस्तान मैच के लिए रिजर्व डे की घोषणा हुई थी, तो एशियन क्रिकेट काउंसिल (ICC) के इस फैसले की क्रिकेट में जगत में काफी आलोचना हुई थी। तो वहीं अब इस मसले पर श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान अर्जुन रणतुंगा (Arjun Ranatunga) ने एसीसी के साथ आईसीसी पर सवाल खड़े करते हुए बड़ा बयान दिया है।
रणतुंगा ने कहा है कि आखिर क्यों एसीसी ने बारिश की भारी संभावनाओं के बीच एशिया कप को कोलंबो में आयोजित करवाने का फैसला किया? इसके अलावा रणतुंगा ने क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था को बिना दांत का टाइगर भी बताया है।
Arjun Ranatunga ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि आईसीसी क्रिकेट कमेटी में काम कर चुके अर्जुन रणतुंगा ने सिलेक्ट मीडिया के हवाले से कहा- मुझे नहीं पता है कि आईसीसी आज कल क्या कर रही है या आईसीसी है भी। वे हमेशा कहते हैं कि आईसीसी बिना दांत का टाइगर है। आजकल वे बहुत ही गैर-पेशेवर तरीके से काम कर रहे हैं। मुझे लगता है कि उन्हें क्रिकेट पर ध्यान देना चाहिए और क्रिकेट को बचाना चाहिए। क्रिकेट को आईसीसी द्वारा नियंत्रित किया जाना जाहिए ना किसी देश के व्यक्ति द्वारा।
रणतुंगा ने आगे कहा- मुझे कुछ चीजें सहीं नहीं लग रही है। खासकर आप मल्टीनेशन टूर्नामेंट में किसी एक टीम के लिए नियम बदल देते हैं। आप भविष्य में किसी परेशानी को देख रहे हैं। इस बारे में आजकल कोई बात नहीं करता है। क्या आपने कभी किसी क्रिकेटर को इस नियम को लेकर बात करते हुए देखा हैं? नहीं देखा होगा क्योंकि पैसा कोई भी छोड़ना नहीं चाहता है।
ये भी पढें- सितंबर 16- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
Advertisement