ब्रेट ली ने की अर्जुन तेंदुलकर की तारीफ, कहा- उन्होंने दबाव को बहुत ही खूबसूरती से संभाला - क्रिकट्रैकर हिंदी

ब्रेट ली ने की अर्जुन तेंदुलकर की तारीफ, कहा- उन्होंने दबाव को बहुत ही खूबसूरती से संभाला

अर्जुन तेंदुलकर को मुंबई इंडियंस ने साल 2021 में 20 लाख रूपये में ख़रीदा था।

Arjun Tendulkar And Brett Lee (Photo Source: Twitter)
Arjun Tendulkar And Brett Lee (Photo Source: Twitter)

दुनिया के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर अपना पहला आईपीएल खेल रहे हैं। हाल ही में खेले गए सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबले में अर्जुन तेंदुलकर ने बहुत अच्छी गेंदबाजी की। दरअसल आईपीएल में दूसरे मैच में उन्होंने अपना पहला विकेट चटकाया। जिसके बाद कई दिग्गज खिलाड़ी भी उनकी तारीफ करते नजर आएं।

अर्जुन ने दवाब को बहुत ही खूबसूरती से संभाला- ब्रेट ली 

वहीं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व गेंदबाज ब्रेट ली ने भी अर्जुन तेंदुलकर की जमकर तारीफ की है। बता दें Jiocinema पर बातचीत करते हुए ब्रेट ली ने कहा कि, अर्जुन ने दवाब को बहुत ही खूबसूरती से संभाला। उस आखिरी ओवर में उन्होंने सिर्फ 4-5 रन देकर अपना पहला विकेट हासिल किया।

उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, उन्हें (अर्जुन तेंदुलकर) बधाई लेकिन मैंने पहले ही कहा था कि चाहे अंत में जो भी हो डेथ ओवर में गेंदबाजी करने का अनुभव अलग है , मुझे उम्मीद है यह सकरात्मक हो और उन्हें खेल में इससे मजबूती मिले।

ब्रेट ली ने कहा कि, उसने वाइड लाइन यॉर्कर डालने की कोशिश की और उसने यह बहुत ही अच्छे से किया। यह वाकई मुश्किल था , वह अपना दूसरा मैच खेल रहा था। वह दवाब में भी था क्योंकि पूरी टीम उस पर भरोसा कर रही थी। उसने बहुत अच्छे से किया और उसके खेल में और सुधार होने वाला है।

बात दें अर्जुन तेंदुलकर को मुंबई इंडियंस ने साल 2021 में 20 लाख रूपये में ख़रीदा था। लेकिन उन्हें दो साल तक खेलने का मौका नहीं मिला था। लेकिन आईपीएल 2023 में उन्हें खेलने का मौका मिला। उन्होंने अपना पहला मैच कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ खेला था, लेकिन उस मैच में उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला था। हालांकि वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने अंतिम ओवर में भुवनेश्वर कुमार को आउट कर पहला विकेट झटका।

close whatsapp