दूसरे दर्जे की भारतीय टीम के साथ खेलना हमारे लिए अपमान की बात: अर्जुन रणातुंगा

श्रीलंका और भारत के बीच 13 जुलाई से होने वाली लिमिटेड ओवर्स सीरीज से पहले पूर्व श्रीलंकाई कप्तान अर्जुन रणातुंगा ने कहा कि भारत की इस टीम के साथ खेलना किसी अपमान से कम नहीं है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement

श्रीलंका और भारत के बीच 13 जुलाई से शुरू होने वाली लिमिटेड ओवर्स की सीरीज से पहले पूर्व दिग्गज श्रीलंकाई खिलाड़ी और कप्तान अर्जुन रणातुंगा ने अपने बयान में कहा कि भारत की दूसरे दर्ज की टीम के साथ सीरीज खेलना हमारे लिए अपमान की बात है। उन्होंने इस पर श्रीलंका क्रिकेट की भी आलोचना करते हुए सीरीज के आयोजन को लेकर सवाल खड़े किए। दरअसल, भारतीय टीम के प्रमुख खिलाड़ी इस समय इंग्लैंड में हैं जिसके चलते भारतीय बोर्ड को इस दौरे के लिए दूसरी श्रेणी की टीम का चयन करना पड़ा।

अर्जुन रणातुंगा को यह बात बिल्कुल भी पसंद नहीं आई और उन्होंने इसे श्रीलंका टीम का अपमान बताया है। भारत ने इस दौरे पर जहां शिखर धवन को टीम का कप्तान नियुक्त किया है, तो वहीं टीम में 6 अनकैप्ड खिलाड़ियों को जगह दी गई है। इस समय टीम श्रीलंका में क्वारंटाइन में है, वहीं श्रीलंकाई टीम इंग्लैंड में टी-20 और वनडे दोनों ही सीरीज गंवा चुकी है।

पूर्व दिग्गज खिलाड़ी रणातुंगा का मानना है कि श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को इस टीम का ऐलान होने के बाद इस सीरीज का आयोजन नहीं करना चाहिए था। उन्होंने कहा कि, दूसरे दर्ज की टीम का इस दौरे पर आना हमारे क्रिकेट का अपमान है और इसके लिए श्रीलंका बोर्ड के लोग दोषी हैं, जो इस सीरीज का आयोजन कराने के लिए तैयार हुए हैं।

वहीं भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 4 अगस्त से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, लेकिन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेलने के लिए टीम जून में ही वहां पर पहुंच गई थी। इसके चलते बोर्ड ने क्वारंटाइन नियमों को ध्यान में रखते हुए टीम को वापस नहीं बुलाने का फैसला किया।

श्रीलंका टीम की मौजूदा स्थिति पर रणातुंगा ने कही यह बात

साल 1996 में अपनी कप्तानी में श्रीलंका टीम को विश्व विजेता बनाने वाले अर्जुन रणातुंगा ने अपने बयान में आगे कहा कि भारत ने इंग्लैंड में अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम भेजी जबकि हमसे सीरीज खेलने के लिए एक कमजोर टीम को भेज दिया जिसके लिए मैं अपने बोर्ड को दोषी मानता हूं। वहीं श्रीलंका टीम के लगातार खराब प्रदर्शन पर रणातुंगा ने कहा कि खिलाड़ियों के गंभीरता के साथ ना खेलने के अलावा टीम मैनेजमैंट द्वारा स्थिति का सही तरह से आकलन ना करने के चलते यह नुकसान उठाना पड़ रहा है।

Advertisement