नेपाल क्रिकेट टीम के कप्तान संदीप लामिछाने के खिलाफ दुष्कर्म मामले में गिरफ्तारी वारंट जारी - क्रिकट्रैकर हिंदी

नेपाल क्रिकेट टीम के कप्तान संदीप लामिछाने के खिलाफ दुष्कर्म मामले में गिरफ्तारी वारंट जारी

लड़की ने यह आरोप लगाया है कि संदीप ने 21 अगस्त को काठमांडू के एक होटल में उनका दुष्कर्म किया था।

Sandeep Lamichhane
Sandeep Lamichhane. (Photo Source: Twitter)

पुलिस के मुताबिक, नेपाल की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के कप्तान संदीप लामिछाने पर दुष्कर्म का आरोप लगा है और काठमांडू जिला अदालत ने उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने का आदेश दिया है। संदीप लामिछाने इस समय कैरेबियन प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं। उन्होंने हाल ही में केन्या के खिलाफ अपनी राष्ट्रीय टीम की ओर से वनडे और टी-20 सीरीज खेली थी।

बता दें, गौशाला पुलिस सर्कल में दुष्कर्म का मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने संदीप के लिए जिला अदालत से गिरफ्तारी वारंट का अनुरोध किया। इस मामले पर काम कर रहे पुलिस अधिकारी ने पुष्टि की है कि जिला अदालत ने लामिछाने के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।

अपना नाम ना छापने की शर्त पर पुलिस अधिकारी ने बयान दिया कि, ‘जिला अदालत ने नाबालिक के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में लामिछाने के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।

नेपाल क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से अभी तक कोई भी कदम नहीं उठाए गए

बता दें, 22 अगस्त को संदीप लामिछाने ने नेपाल छोड़ दिया था। यह घटना कथित तौर पर केन्या जाने से पहले रात में और केन्या जाने वाली सुबह हुई। 17 वर्षीय लड़की ने शिकायत दर्ज कराई है और आवश्यक स्वास्थ्य परीक्षण पास कर लिया। वो इस समय पुलिस सुरक्षा में है।

लड़की ने यह आरोप लगाया है कि संदीप ने 21 अगस्त को काठमांडू के एक होटल में उनका दुष्कर्म किया था। उन्होंने यह भी कहा है कि संदीप के साथ वो उनके एक दोस्त से मिलने 17 अगस्त को नगरकोट भी गई थी। काठमांडू घाटी पुलिस कार्यालय के ASI रवींद्र सिंह धानुक ने इस रिपोर्ट की पुष्टि की है।

धानुक ने कहा कि, ‘संदीप लामिछाने के खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत दर्ज हुई है। एक नाबालिक ने उनकी शिकायत की है और मैं कल इस बारे में और जानकारी दूंगा। पीड़िता का आज शाम स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जाएगा।

वहीं अभी तक इस बारे में कुछ भी पता नहीं चला है कि नेपाल क्रिकेट एसोसिएशन ने कप्तान संदीप लामिछाने के खिलाफ कोई सख्त कदम उठाए हैं या नहीं। इस समय संदीप CPL में खेल रहे हैं और देखना यह होगा कि अब पुलिस आगे क्या कदम उठाती है।

close whatsapp