टीम इंडिया से टेस्ट क्रिकेट खेलना है Arshdeep Singh का सपना, बुमराह ने दिया उनको गुरूमंत्र - क्रिकट्रैकर हिंदी

टीम इंडिया से टेस्ट क्रिकेट खेलना है Arshdeep Singh का सपना, बुमराह ने दिया उनको गुरूमंत्र

Arshdeep बोले-अब मैं टीम इंडिया से टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहता हूं।

 Arshdeep Singh (Image Credit- Instagram)
Arshdeep Singh (Image Credit- Instagram)

समय के साथ Arshdeep Singh टीम इंडिया के प्रमुख तेज गेंदबाज बनते जा रहे हैं, जहां टी20 वर्ल्ड कप में उन्होंने खुद को साबित कर दिखाया था और पूरे टूर्नामेंट में 17 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया था। इस बीच अब रफ्तार के सौदागर का एक इंटरव्यू सामने आया है, जिसमें अर्शदीप ने देश के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने को लेकर बात की है।

कप्तान रोहित की जमकर की Arshdeep Singh ने तारीफ

दूसरी इस इंटरव्यू के दौरान Arshdeep Singh ने कप्तान रोहित शर्मा को लेकर भी बात की, इस दौरान अर्शदीप ने कहा कि रोहित भाई इस खेल के दिग्गज हैं। साथ ही Arshdeep ने कहा कि- रोहित भाई समझते हैं कि वो कौन से क्षेत्र हैं जो बल्लेबाजी यूनिट को परेशान करते हैं, ऐसे में वो नाजुक समय में मुझे कुछ ना कुछ सुझाव देते रहते हैं।

Arshdeep Singh अब टीम इंडिया से टेस्ट क्रिकेट खेलने के सपने देख रहे हैं

*एक इंटरव्यू में Arshdeep बोले- अब मैं टीम इंडिया से टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहता हूं
*बुमराह भाई मुझे बोल चुके हैं कि अर्शदीप तुझे टीम इंडिया से तीनों प्रारूप खेलने हैं
*अर्शदीप ने कहा- बुमराह भाई हमेशा मुझे टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए प्रोत्साहित करते हैं
*इस खिलाड़ी ने टीम इंडिया से कुल 6 वनडे मैच और 52 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं

माता-पिता के साथ Arshdeep Singh की ये तस्वीरें काफी वायरल हुई थी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Arshdeep Singh (@_arshdeep.singh__)

हाल ही में युवा खिलाड़ियों ने किया था तेज गेंदबाज के लिए खास काम

हाल ही में सोशल मीडिया पर अर्शदीप का एक वीडियो काफी ज्यादा ही वायरल हुआ था, इस वायरल वीडियो में Chandigarh के युवा खिलाड़ियों ने बल्ला ऊपर कर अर्शदीप सिंह को Guard Of Honour दिया था। वहीं क्रिकेट एकेडमी के इस वीडियो को फैन्स ने काफी ज्यादा पसंद दिया था और इस दौरान अर्शदीप सिंह भी काफी ज्यादा खुश नजर आ रहे थे। वहीं अब लंका दौरे के जरिए अर्शदीप 22 गज पर टीम इंडिया के लिए वापसी कर सकते हैं।

ये वीडियो भी काफी वायरल हुआ था अर्शदीप सिंह का

close whatsapp