तमाम पूर्व खिलाड़ी का यही मानना, अर्शदीप सिंह और तिलक वर्मा हैं अगली पीढ़ी के शानदार युवा क्रिकेटर्स

अनिल कुंबले ने गेंदबाज के रूप में अर्शदीप सिंह का नाम लिया जबकि बल्लेबाजों में उन्होंने इशान किशन का नाम बताया।

Advertisement

Tilak Varma and Arshdeep Singh (Pic Source-Twitter)

जिओसिनेमा के ‘लीजेंड्स लाउंज’ में क्रिस गेल, रॉबिन उथप्पा, अनिल कुंबले, पार्थिव पटेल, स्कॉट स्टायरिस और आकाश चोपड़ा ने अगली पीढ़ी के उन युवा क्रिकेटर्स का नाम बताया जो आने वाले समय में बड़ा नाम कमा सकते हैं।

Advertisement
Advertisement

इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सत्र में कई युवा खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए तमाम लोगों का दिल जीत लिया था। ‘लीजेंड्स लाउंज’ में कई बेहतरीन पूर्व खिलाड़ियों ने अगली पीढ़ी के युवा क्रिकेटरों के नाम का खुलासा किया।

अनिल कुंबले ने गेंदबाज के रूप में अर्शदीप सिंह का नाम लिया जबकि बल्लेबाजों में उन्होंने इशान किशन का नाम बताया। कुंबले ने कहा कि, ‘मैंने अर्शदीप के साथ काफी पास से काम किया है और जिस तरीके का प्रदर्शन उन्होंने भारत के लिए किया है उससे मैं काफी खुश हूं। बल्लेबाज के रूप में मैं इशान किशन का नाम लूंगा। उनको जितने भी मौके मिले उन्होंने उसका बखूबी फायदा उठाया। किशन ने दोहरा शतक भी जड़ा और मुझे लगता है कि वो अगले सुपरस्टार हो सकते हैं।’

रोबिन उथप्पा ने तिलक वर्मा का नाम लिया

क्रिस गेल ने भी अनिल कुंबले की बात पर हामी भरी और इन्हीं दो खिलाड़ियों का नाम लिया। पार्थिव ने भी अर्शदीप का नाम लिया। उन्होंने उमरान मलिक और बल्लेबाज तिलक वर्मा का भी नाम लिया। पार्थिव ने कहा कि, ‘वो काफी तेज है और भारत के लिए काफी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। वो ऐसे हैं जो सुपरस्टार हो सकते हैं। बल्लेबाज के रूप में तिलक वर्मा ने पिछले 2 सालों में कमाल की बल्लेबाजी की है। पिछले कुछ समय में जिस तरीके के वो क्रिकेटर के रूप में उभरें है वो काफी कमाल की बात है।’

रोबिन उथप्पा ने तिलक वर्मा की बल्लेबाजी की जमकर तारीफ की लेकिन गेंदबाजों में उन्होंने काफी अविश्वसनीय नाम लिया। उथप्पा ने कहा कि, ‘अर्शदीप नंबर 1 हैं लेकिन एक और ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने पिछले कुछ सालों में मुझे काफी खुश किया है। भारतीय घरेलू क्रिकेट में मोहसिन खान ने भी काफी अच्छी गेंदबाजी की है। वो काफी भारी गेंद से गेंदबाजी करते हैं। उनका रनअप काफी छोटा है लेकिन उनका भविष्य काफी उज्जवल है।’

स्कॉट स्टायरिस में सनराइजर्स हैदराबाद की जोड़ी कार्तिक त्यागी और अभिषेक शर्मा का नाम लिया। उन्होंने कहा कि, ‘ बल्लेबाज के रूप में अभिषेक शर्मा ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। गेंदबाजी में कार्तिक त्यागी प्रदर्शन भी काफी शानदार रहा है।’

Advertisement