मेगा ऑक्शन में शाहरुख के बेटे आर्यन खान की तस्वीरें हुई वायरल
मेगा ऑक्शन में आर्यन खान के साथ दिखी उनकी बहन सुहाना खान।
अद्यतन - Feb 12, 2022 11:57 pm

IPL मेगा ऑक्शन का पहला दिन खत्म हो चुका है, जहां इस ऑक्शन के पहले दिन कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम टेबल पर शाहरुख खान के बेटे यानी आर्यन खान नजर आए। वहीं आर्यन की एंट्री एक बार के लिए सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया और ऑक्शन के दौरान बार-बार कैमरा उनकी ही तरफ जा रहा था, साथ ही इस बार शाहरुख के बेटे कुछ बदले-बदले भी नजर आए।
IPL मेगा ऑक्शन में बदले-बदले नजर आए आर्यन खान
साल 2021 के ऑक्शन के दौरान आर्यन खान कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम टेबल पर बैठे हुए नजर आए थे, उस समय भी इस स्टार किड की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुई थी। इस साल भी कुछ ऐसा ही हुआ, जहां NCB मामले के बाद आर्यन खान की ये पहली पब्लिक अपीरियंस थी। साथ इस दौरान उन्होंने खिलाड़ी की खरीद को लेकर चर्चा भी की और ऑक्शन को लेकर काफी कुछ समझा।
*मेगा ऑक्शन में आर्यन खान के साथ दिखी उनकी बहन सुहाना खान।
*इस दौरान आर्यन और सुहाना के साथ बैठी थी जूही चावला की बेटी जाह्नवी चावला।
*वहीं ऑक्शन के दौरान आर्यन खान दिखे थोड़े-थोड़े बदले हुए।
*तीनों स्टार किड्स ने आईपीएल ऑक्शन को लेकर काफी कुछ समझा।
सोशल मीडिया पर आए कुछ ऐसे रिएक्शन
Ok I am 0bsessed Right now…😭😭😭😩😩
So much khoobsoorati n nostalgia in same frame …#ShahRukhKhan #JuhiChawla #AryanKhan #JhanviMehta pic.twitter.com/illFjawkML
— Opsora🇧🇩-🎃 Single Chudail Fan account 🎃 (@Being_romeli) February 12, 2022
https://twitter.com/SrkiansMoshiur/status/1492527863022911491?s=20&t=jl8G3epBlMaDmRXDHzY1sA
They Are Totally Same To Same Shah Rukh Khan And Aryan Khan ❤️😍#AryanKhan #ShahRukhKhan pic.twitter.com/eTbkCSOaZ0
— 𓀠Srkian_امرین (@Amreen_Srkian) February 12, 2022
#SuhanaKhan and #AryanKhan giving us bro sis goals! ❤ pic.twitter.com/hgerwuamxF
— Suhana Khan (@SuhanaKhanClub) February 12, 2022
#IPL2022Auction #IPL2022MegaAuction #IPLAuction #KKR #AryanKhan pic.twitter.com/hmJzBu0AYK
— Political Memes Organization (PMO) (@MemesPmo) February 12, 2022
So happy to see them again 😍💜 #AryanKhan #SuhanaKhan #IPLAuction #IPLMegaAuction2022 pic.twitter.com/VTyMO84krV
— SRKIAN❤️ (@suhana_srkian) February 12, 2022
कोलकाता नाइट राइडर्स ने किस-किस को खरीदा
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने इस बार काफी बड़े खिलाड़ियों को अपने नाम किया है, जहां टीम ने इसकी शुरूआत श्रेयस अय्यर से की थी और टीम ने इस युवा खिलाड़ी को 12 करोड़ से ज्यादा की रकम में खरीदा था। साथ ही टीम ने एक बार फिर से पैट कमिंस को अपने नाम कर लिया है, वहीं टीम ने एक बार फिर से बल्लेबाज नितीश राणा और तेज गेंदबाज शिवम मावी को फिर से खरीद लिया है। अब कल ऑक्शन का आखिरी दिन होगा और कई घरेलू खिलाड़ियों पर टीमें अपनी-अपनी बोली लगाने वाली हैं।