बाबर आजम को टी-20 फॉर्मेट का बल्लेबाज नहीं मानते हैं मोहम्मद आमिर

मोहम्मद आमिर ने यह बात पहले ही साफ कर दी है कि बाबर आजम के लिए उनके अंदर बहुत सम्मान है लेकिन टी-20 फॉर्मेट में उन्हें बाबर आजम से बिल्कुल भी डर नहीं लगता है।

Advertisement

Babar Azam and Mohammad Amir. (Photo Source: Twitter

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने टीम के कप्तान बाबर आजम को लेकर बड़ा बयान दिया है। मोहम्मद आमिर के मुताबिक बाबर आजम टी-20 फॉर्मेट के बल्लेबाज नहीं है और एक गेंदबाज के रूप में इस प्रारूप में उन्हें पाकिस्तानी कप्तान से बिल्कुल भी डर नहीं लगेगा।

Advertisement
Advertisement

बता दें, पाकिस्तान सुपर लीग के आठवें संस्करण के दौरान मोहम्मद आमिर ने यह कहा था कि बाबर आजम और किसी Tailender को गेंदबाजी करना उनके लिए सामान्य बात है। उनके इस बयान पर कई लोगों ने आमिर की जमकर आलोचना की थी। मोहम्मद आमिर ने यह बात पहले ही साफ कर दी है कि बाबर आजम के लिए उनके अंदर बहुत सम्मान है लेकिन टी-20 फॉर्मेट में उन्हें बाबर आजम से बिल्कुल भी डर नहीं लगता है।

जिओ न्यूज़ के शो के दौरान मोहम्मद आमिर ने कहा कि, ‘सबसे पहली बात बाबर आजम मेरी पूर्व मंगेतर नहीं है जो मैं उन्हें पसंद नहीं करूंगा। बाबर आजम 5 सालों से क्रिकेट खेल रहे हैं और हमारे बीच किसी चीज को लेकर भिड़ंत नहीं हुई है। इतना हम दोनों काफी अच्छी तरह से जानते हैं और एक जूनियर होने के नाते उन्होंने मुझे हमेशा सम्मान दिया है। मैंने हमेशा यह बात कही है कि टेस्ट और वनडे में उनसे अच्छा बल्लेबाज शायद ही कोई और हो। हालांकि टी-20 में मेरा मानना उनके लिए काफी अलग है।

मुझे लगता है कि टी-20 फॉर्मेट में बाबर आजम से किसी को भी डरना नहीं चाहिए। अब अगर मेरा यह बयान किसी को गलत लगता है तो मैं कुछ नहीं कह सकता।’

मैंने उन्हें पाकिस्तान का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज भी कहा है: मोहम्मद आमिर

मोहम्मद आमिर ने इससे पहले कहा था कि, ‘मुझे एक इंटरव्यू ऐसा दिखा दीजिए जिसमें मैंने बाबर आजम को औसत खिलाड़ी या नीचे खेलने वाला खिलाड़ी कहा है। मेरे सभी इंटरव्यू में मैंने बाबर आजम को पाकिस्तान का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज कहा है। वनडे और टेस्ट मुकाबलों में तकनीक की वजह से उनको गेंदबाजी करना बहुत ही मुश्किल है। मैंने उन्हें Tailender कभी नहीं कहा। यह बात मैं सबको साफ कर देना चाहता हूं।

मेरा कहने का बस यही मतलब है कि चाहे बाबर बल्लेबाजी कर रहा हो या नंबर 11 का खिलाड़ी मुझे अपनी टीम के लिए विकेट लेना ज्यादा जरूरी है। उदाहरण के तौर पर अगर आखिरी 2 ओवर में 12 रन चाहिए और 8 विकेट गिर चुके हैं तो उस समय Tailender ही बल्लेबाजी कर रहे होंगे। इसलिए उनको आउट करना भी बहुत जरूरी है।’

Advertisement