टीम इंडिया में वापसी का नहीं है अता-पता, लेकिन IPL आते ही फिट हुए दीपक चाहर - क्रिकट्रैकर हिंदी

टीम इंडिया में वापसी का नहीं है अता-पता, लेकिन IPL आते ही फिट हुए दीपक चाहर

CSK टीम ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो किसा साझा।

Deepak Chahar (Image Credit- Instagram)
Deepak Chahar (Image Credit- Instagram)

दीपक चाहर अपने करियर में साल 2022 को शायद कभी ना याद रखे, जिसका कारण है उनको लगी चोट और चोट के कारण लंबे से समय के लिए क्रिकेट से दूर रहना। लेकिन अब धीरे-धीरे दीपक की गाड़ी पटरी पर लौट रही है और तेज गेंदबाज ने 31 मार्च से शुरू हो रहे IPL 2023 की तैयारियों को तेज कर दिया है।

दीपक चाहर ने नहीं खेला था 2022 का IPL

चेन्नई सुपर किंग्स ने दीपक चाहर को 2022 में काफी मोटी रकम देकर खरीदा था, लेकिन चोट के कारण ये खिलाड़ी पूरे सीजन एक भी मैच नहीं खेल पाया और साथ ही इस साल अभी तक दीपक ने एक भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है।

IPL 2023 के लिए तो दीपक चाहर बहुत जल्दी फिट हो गए!

*CSK टीम ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो किसा साझा।
*वीडियो में तेज गेंदबाज दीपक चाहर कर रहे थे गेंदबाजी।
*हाल ही में दीपक ने कहा था वो IPL के लिए फिट हैं।
*1 साल के लंबे गैप के बाद लीग खेलेंगे चाहर।

दीपक चाहर इस वीडियो में कर रहे थे गेंदबाजी

कुछ दिनों पहले तेज गेंदबाज ने गजब की रील की थी शेयर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Deepak Chahar (@deepak_chahar9)

IPL 2023 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स की टीम

रिटेन किए गए सभी खिलाड़ियों की लिस्ट

एमएस धोनी, डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अंबाती रायडू, सुभ्रांशु सेनापति, मोईन अली, शिवम दुबे, राजवर्धन हैंगरगेकर, ड्वेन प्रीटोरियस, मिचेल सेंटनर, रवींद्र जडेजा, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी, मथीशा पाथिराना, सिमरजीत सिंह, दीपक चाहर, प्रशांत सोलंकी और महेश तीक्ष्णा।

खिलाड़ी खरीदे- अजिंक्य रहाणे, बेन स्टोक्स, शेख रसीद, निशांत संधू, काइल जैमिंसन, अजय मंडल और भगत वर्मा।

close whatsapp