क्या टी-20 वर्ल्ड कप के बाद कोच रवि शास्त्री और भारतीय क्रिकेट टीम की राह अलग होने वाली है!

भारतीय टीम के मौजूदा कोच रवि शास्त्री आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के बाद अपने अनुबंध को आगे नहीं बढ़ाना चाहते हैं।

Advertisement

Ravi Shastri. (Photo by Pankaj Nangia/India Today Group/Getty Images)

भारतीय क्रिकेट टीम के कोचिंग और सपोर्ट स्टाफ के सदस्यों में इस साल यूएई और ओमान में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के बाद बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। मौजूदा मुख्य कोच रवि शास्त्री, गेंदबादी कोच भरत अरुण और बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर को लेकर ऐसी खबरें आ रही हैं कि वह अब टीम से अपना नाता अक्टूबर-नवंबर में होने वाले मेगा इवेंट के बाद तोड़ सकते हैं।

Advertisement
Advertisement

एक खबर के अनुसार रवि शास्त्री यूएई में होने वाले मेगा इवेंट के बाद खत्म हो रहे अपने अनुबंध को आगे नहीं बढ़ाना चाहते हैं। वहीं सोपर्ट स्टाफ के दूसरे सदस्यों ने भी इंडियन प्रीमियर लीग की टीमों से जुड़ने के लिए बातचीत को शुरू कर दिया है। रवि शास्त्री साल 2014 में भारतीय टीम के साथ डायरेक्टर के पद पर जुड़े थे जिसके बाद साल 2017 में वह टीम के फुट टाइम कोच बने।

BCCI पूरा नया कोचिंग पैनल चाहती है

साल 2017 में हुई चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में मिली हार के बाद उस समय मौजूदा कोच रवि शास्त्री और कप्तान विराट कोहली के बीच आए विवाद को लेकर खबरों के बाद शास्त्री को टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया था। इसके बाद उनके अनुबंध को साल 2019 में एकबार फिर से बढ़ाते हुए इस साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप तक कर दिया गया।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अब टीम के लिए एक नया कोचिंग पैनल नियुक्त करने की तैयारी कर रहा है। इसमें सबसे नाम राहुल द्रविड़ का है यदि वह इस पद के लिए आवेदन करते हैं। क्योंकि इससे पहले वह श्रीलंका के दौरे पर टीम के लिए अंतरिम मुख्य कोच की भूमिका में दिखे थे और सभी ने उनकी तारीफ भी की थी।

राहुल द्रविड़ ने इस अनुभव को साझा करते हुए कहा था कि मुझे इन सभी के साथ करने में काफी मजा आया। मैं इस पर किसी को लेकर कोई अलग विचार नहीं रखना चाहता हूं। क्योंकि फुट टाइम कोचिंग में आपको कई चैलेंज का सामना करना पड़ता है।

वहीं इससे पहले कप्तान कोहली और कोच शास्त्री ने द्रविड़ की काफी तारीफ भी की है, जिसमें उन्होंने कई युवा खिलाड़ियों को तैयार करने में अपनी अहम भूमिका को अदा किया है।

Advertisement