मुझे बोर्ड से अनुबंध मिल चुका है और मैं पीसीबी में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाने के लिए पूरी तरह से तैयार हूं: असद शफीक

असद शफीक को उनके साथियों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया क्योंकि वह आखिरी बार प्रोफेशनल क्रिकेटर के रूप में मैदान पर उतरे थे।

Advertisement

Asad Shafiq. (Photo Source: Twitter)

पाकिस्तान के अनुभवी बल्लेबाज असद शफीक ने अपने क्रिकेटिंग करियर से संन्यास ले लिया है। उन्होंने नेशनल टी-20 चैंपियनशिप टाइटल में कराची व्हाइट को Abbottabaad के खिलाफ जीत दर्ज करवाने के बाद यह फैसला लिया।

Advertisement
Advertisement

असद शफीक को उनके साथियों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया क्योंकि वह आखिरी बार प्रोफेशनल क्रिकेटर के रूप में मैदान पर उतरे थे। संन्यास के बाद 37 साल के इस खिलाड़ी का पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के वहाब रियाज की अगुआई वाले चयन पैनल से जुड़ना तय लग रहा है। इंडिया टुडे के मुताबिक असद शफीक ने कहा कि, ‘मुझे बोर्ड से अनुबंध मिला है और मैं इस पर गौर कर रहा हूं और उम्मीद है कि इस पर जल्द कार्रवाई होगी।’

बता दें, आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था और टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई थी। इस शानदार टूर्नामेंट के खत्म होने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट में काफी बदलाव देखने को मिले हैं। कई लोगों को उनके पद से हटा दिया गया है और नए लोगों को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में शामिल किया गया है।

यही नहीं पाकिस्तान क्रिकेट के अनुभवी बल्लेबाज बाबर आजम ने भी टीम की कप्तानी पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने तीनों ही प्रारूपों से इस्तीफा दिया। असद शफ़ीक की बात की जाए तो उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच 2020 में खेला था। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में तीन संस्करण खेल ताकि पाकिस्तान टीम में उन्हें फिर से जगह मिल सके लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

2020 में ड्रॉप होने के बावजूद मैंने 3 साल और घरेलू क्रिकेट खेला: असद शफीक

असद शफीक ने आगे कहा कि, ‘2020 में ड्रॉप होने के बाद भी मैंने 3 साल और घरेलू क्रिकेट खेला। मुझे उम्मीद थी कि मैं पाकिस्तान टीम में वापसी कर लूंगा। इस सीजन के शुरू होने से पहले मैंने फैसला ले लिया था कि यह मेरा आखिरी सीजन होगा। 38 साल का अब मैं हो चुका हूं और यह सबसे सही समय है संन्यास लेने का।’

असद शफीक ने 77 टेस्ट मुकाबलों में 38 के ऊपर के औसत से 4660 रन बनाए हैं। यही नहीं उन्होंने 60 वनडे और 10 टी-20 मैच भी पाकिस्तान टीम की ओर से खेले हैं।

Advertisement