एशेज सीरीज 2023 में इन 5 खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर

भले ही दोनों टीमों के कुछ खिलाड़ी चोटिल है लेकिन इस महत्वपूर्ण टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया अपने सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग XI के साथ मैदान पर उतरेंगे।

Advertisement

Harry Brook (Pic Source-Twitter)

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज 2023 की शुरुआत 16 जून से हो रही है। दोनों टीमों के बीच पांच मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। एशेज सीरीज 2021-22 में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 4-0 से करारी शिकस्त दी थी।

Advertisement
Advertisement

आगामी एशेज सीरीज के लिए दोनों टीमों के पास कई शानदार खिलाड़ी हैं जो अपने धमाकेदार प्रदर्शन से अपनी टीम को जीत दिलाने में सक्षम है। भले ही दोनों टीमों के कुछ खिलाड़ी चोटिल है लेकिन इस महत्वपूर्ण टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया अपने सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग XI के साथ मैदान पर उतरेंगे।

आज हम आपको बताते हैं ऐसे पांच खिलाड़ियों के बारे में जिनके ऊपर एशेज सीरीज में सबकी नजर होगी।

5- हैरी ब्रूक

Harry Brook (Pic Source-Twitter)

इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी टीम की ओर से काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। इस बेहतरीन बल्लेबाज ने कई टॉप क्वालिटी के गेंदबाज के खिलाफ काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।

हैरी ब्रूक ने टी-20 क्रिकेट में 110 मुकाबलों में 146.23 के स्ट्राइक रेट से 2622 रन बनाए हैं। टेस्ट क्रिकेट की बात की जाए तो हैरी ब्रूक इंग्लैंड के लिए हमेशा मैच विनर रहे हैं। छह मुकाबलों में इस खिलाड़ी ने 80 के ज्यादा के औसत से 809 रन बनाए हैं। इसमें 4 शतक और 3 अर्धशतक भी मौजूद है।

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में इस खिलाड़ी का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था। हैरी ब्रूक ने सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से 10 मुकाबलों में 123.37 के स्ट्राइक रेट से 190 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज में ब्रूक काफी अच्छी बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं।

Page 1 / 5
Next

Advertisement