Ashes 2023: MCC ने पांचवें टेस्ट मैच में स्टीव स्मिथ के विवादास्पद रनआउट पर बयान जारी किया 

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी ओवल टेस्ट मैच में स्टीव स्मिथ को क्लोज काॅल में नाॅट-आउट करार दिया गया था। 

Advertisement

Steve Smith (Image Credit- Twitter)

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच ओवल, लंदन में जारी एशेज सीरीज के पांचवें टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ एक रन-आउट क्लोज काॅल में बाल-बाल बचे हैं। तो वहीं जैसे ही स्टीव स्मिथ को नाॅट आउट थर्ड अंपायर नितिन मेनन द्वारा दिया गया, जिन्हें लगा विकेटकीपर जाॅनी बेयरस्टो ने गेंद पकड़ने से पहले ही बेल्स को गिरा दिया, तो इसको लेकर अब क्रिकेट जगत में विवाद छिड़ गया है।

Advertisement
Advertisement

दूसरी ओर स्टीव स्मिथ के साथ ये रनआउट की घटना उस समय हुई, जब वे 43 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन अंपायर द्वारा मिलने वाले जीवनदान के बाद उन्होंने 71 रन बनाए और स्मिथ की इस पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 295 रन बनाए।

MCC ने जारी किया बयान

दूसरी ओर अब इस विवादित रनआउट पर क्रिकेट नियमों के सबसे बड़े सरंक्षक मेरीबलोन क्रिकेट क्लब (Marylebone Cricket Club) ने बड़ा बयान जारी किया है। बता दें कि स्टीव स्मिथ के इस विवादित रनआउट की एक वीडियो को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर क्लब ने पोस्ट करते हुए लिखा-

हमें नीचे दिए गए वीडियो को लेकर कुछ सवाल प्राप्त हुए हैं। इसको लेकर नियम 29.1 कहता है कि विकेट तब दिया जाता है जब कम से कम एक बेल स्टंप के ऊपर से पूरी तरह से हट जाती है या एक स्टंप जमीन से हट जाता है।

देखें वीडियो

दूसरी ओर आपको इस मैच के बारे में जानकारी दें तो एशेज सीरीज के पांचवें टेस्ट मैच में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड से मिले 283 रनों के जबाव में 295 रनों पर अपने सारे विकेट गंवा दिए हैं और इंग्लैंड पर 12 रनों की बढ़त बना ली है। तो वहीं जब खेल का तीसरा दिन शुरू होगा तो उस समय इंग्लैंड दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने के लिए उतरेगी।

Advertisement