घर से निकल जाने का मिला नोटिस, आशीष नेहरा ने बचपन के कोच को दिया सबसे बड़ा गिफ्ट, सुनिए ये कहानी
आशीष नेहरा कोचिंग के क्षेत्र में भारत के सबसे प्रतिष्ठित कोचों में से एक, तारक सिन्हा के शिष्य रहे हैं।
अद्यतन - फरवरी 8, 2025 4:05 अपराह्न

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आशीष नेहरा (Ashish Nehra) भारतीय क्रिकेट के बेहतरीन बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों में से एक माने जाते हैं। उन्होंने 13 वर्षों तक भारतीय क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व किया और साल 2017 में संन्यास लिया। नेहरा की सबसे यादगार गेंदबाजी विश्व कप 2003 में इंग्लैंड के खिलाफ आई थी, जब उन्होंने 6/23 के अविश्वसनीय आंकड़े दर्ज किए, जबकि मैच से एक रात पहले वह पैर में सूजन से जूझ रहे थे।
आशीष नेहरा के कोच हैं तारक सिन्हा
नेहरा कोचिंग के क्षेत्र में भारत के सबसे प्रतिष्ठित कोचों में से एक, तारक सिन्हा के शिष्य रहे हैं। सिन्हा ने 1969 में दिल्ली में प्रसिद्ध सॉनेट क्रिकेट क्लब की स्थापना की थी, जहां से वीरेंद्र सहवाग, आकाश चोपड़ा, अंजुम चोपड़ा और शिखर धवन जैसे क्रिकेट सितारों ने अपने करियर की शुरुआत की।
लेकिन जब नेहरा को पता चला कि उनके कोच आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं और उन्हें घर छोड़ने की नौबत आ गई है, तो उन्होंने अपने कोच के लिए एक नया घर खरीदकर उन्हें तोहफे में दे दिया। इस घटना का खुलासा कमेंटेटर पदमजीत सेहरावत ने किया
नेहरा ने कोच को दिया सरप्राइज
एक पॉडकास्ट में पदमजीत सेहरावत ने बताया, “एक बार नेहरा सॉनेट क्रिकेट क्लब में अभ्यास कर रहे थे और कोच तारक सिन्हा देर से पहुंचे। नेहरा ने मजाक करते हुए पूछा, ‘सर, आप खुद देर से आते हैं, फिर स्टूडेंट्स को कैसे ट्रेन करेंगे?’ इस पर सिन्हा जी ने जवाब दिया, ‘तुम भारतीय टीम के खिलाड़ी हो, तुम्हारे पास बंगला है, लेकिन मैं किराए के घर में रहता हूं। मेरे मकान मालिक ने नोटिस दिया है कि मुझे दो दिन में घर खाली करना होगा, इसलिए मैं नया घर ढूंढने गया था और इसीलिए देर हो गई।”
इसके बाद लगातार दो दिन बारिश के कारण क्लब बंद रहा। तीसरे दिन नेहरा खुद तीन घंटे देरी से पहुंचे। इस पर सिन्हा जी ने हंसी में कहा, ‘टेस्ट खिलाड़ी! उस दिन तो बड़े ज्ञान दे रहे थे, आज तुम खुद देर से आए हो?’
नेहरा ने तुरंत अपनी जेब से घर की चाबी निकालकर उन्हें दी और कहा “जिसके गुरुदेव किराए के घर में रह रहे हैं तो घर खरीदने में तीन दिन तो लग ही जाते हैं। ये आपका नया घर है। रेनोवेशन वर्क चल रहा है। आप 10 दिन में शिफ्ट हो जाइएगा।”