ENGW vs AUSW: एश्ले गॉर्डनर की शानदार गेंदबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने एशेज ट्रॉफी पर किया कब्जा, इंग्लैंड को 89 रनों से हराया

एश्ले गॉर्डनर ने दूसरी पारी में 8 इंग्लिश बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया।

Advertisement

Womens Ashes, 2023 (Image Source: ICC)

इंग्लैंड महिला और ऑस्ट्रेलिया महिला के बीच नॉटिंघम में एकमात्र एशेज टेस्ट खेला गया। उतार-चढ़ाव और रोमांच से भरपूर इस मुकाबले में एश्ले गॉर्डनर की शानदार गेंदबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पांचवें दिन इंग्लैंड को 89 रनों से हरा दिया। 268 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही इंग्लैंड टीम को गॉर्डनर ने अकेले दम पर समेट दिया। उन्होंने दूसरी पारी में 8 इंग्लिश बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया।

Advertisement
Advertisement

नॉटिंघम में खेले गए एकमात्र महिला एशेज टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 473 रनों का स्कोर बनाया। टीम की ओर से एनाबेल सदरलैंड ने शतकीय पारी खेली। उन्होंने 184 गेंदों में 137 रन बनाए, जिसमें 16 चौका और एक छक्का शामिल रहा। उनके अलावा स्टार बल्लेबाज एलिस पेरी ने भी 99 रनों की अहम पारी खेली, लेकिन वह शतक नहीं बना सकीं। अपनी पारी में पेरी ने 153 गेंदों का सामना करते हुए 15 चौके लगाए। इंग्लैंड की ओर से सोफी एक्लेस्टोन ने 5 विकेट चटकाए। वहीं लॉरेन बेल और लॉरेन फिलर को 2-2 विकेट मिले।

जवाब में इंग्लैंड ने टैमी ब्यूमोंट के रिकॉर्ड दोहरे शतक की बदौलत 463 रनों का स्कोर खड़ा किया। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया 10 रन की मामूली बढ़त लेने में कामयाब रही। कंगारू टीम की ओर से एश्ले गार्डनर (4 विकेट) और ताहलिया मैक्ग्राथ (3 विकेट) सबसे सफल गेंदबाज रहीं।

257 रनों पर सिमटी ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी

ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी सिर्फ 257 रनों पर सिमट गई। सोफी एक्लेस्टोन ने दूसरी पारी में भी 5 विकेट लेते हुए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को रन बनाने से रोका। बेथ मूनी और एलिसा हीली ने टीम के लिए अर्धशतकीय पारियां खेलीं। जहां बूनी ने 86 रन बनाए, वहीं हीली 50 रन बना सकीं।

268 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड ने चौथे दिन खेल समाप्त होने से पहले ही पांच विकेट के नुकसान पर 116 रन बना लिए थे और पांचवें दिन उसे 152 रनों की जरूरत थी। हालांकि, टीम लक्ष्य को पाने में नाकाम रही। इंग्लैंड की पूरी टीम 178 रनों पर ढेर हो गई और ऑस्ट्रेलिया ने यह टेस्ट मैच 89 रनों से जीत लिया।

इंग्लैंड की ओर से डेनियल वॉट को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। उन्होंने अकेले संघर्ष करते हुए 88 गेंदों में 5 चौके की मदद से 54 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए एश्ले गॉर्डनर ने कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने दूसरी पारी में 8 विकेट लेते हुए इंग्लिश पारी को समेटने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने पूरे मैच में 12 विकेट चटकाए। जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।

सोफी एक्लेस्टोन ने हासिल की बड़ी उपलब्धि

वहीं इस टेस्ट मैच में इंग्लिश गेंदबाज सोफी एक्लेस्टोन ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। वह एक महिला टेस्ट मैच में 10 विकेट लेने वाली 10वीं गेंदबाज बन गई हैं। उन्होंने पहली पारी में 5 विकेट हासिल किए और दूसरी पारी में भी 5 विकेट चटकाए।

ये भी पढ़ें- Cricket Buzz: जाने 26 जून के शानदार ट्वीट के बारे में जो काफी तेजी से हो रहे वायरल

Advertisement