ICC Player of the Month: इस बार अवाॅर्ड को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के इन क्रिकेटरों ने किया अपने नाम 

ऑस्ट्रेलिया की खिलाड़ी यह अवाॅर्ड लगातार दो महीने जीतने वाली पहली महिला क्रिकेटर बन गई है। 

Advertisement

(Image Credit- Twitter)

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने आज 15 अगस्त को जुलाई 2023 के आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ का अवाॅर्ड जीतने वाले खिलाड़ियों की घोषणा कर दी है। बता दें महिला कैटेगिरी में यह अवाॅर्ड ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी एश्ले गार्डनर ने जीता है।

Advertisement
Advertisement

जबकि पुरुष कैटेगिरी में यह अवाॅर्ड इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स अपने नाम करने में सफल रहे हैं। बता दें कि यह अवाॅर्ड इन खिलाड़ियों को icc-cricket.com पर पूर्व खिलाड़ी, हाॅल ऑफ फेमर्स, मीडिया, एक्सपर्ट व फैंस के समूह द्वारा वोटिंग में विजयी होने के बाद दिया गया है।

गौरतलब है कि गार्डनर ने पिछले महीने इंग्लैंड और उसके बाद आयरलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था, जिसकी वजह से वह इस अवाॅर्ड को अपने नाम कर पाई। साथ ही आपको बता दें कि यह गार्डनर का कुल चौथा आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ का अवाॅर्ड है, जबकि उन्होंने इस अवाॅर्ड को लगातार दूसरी बार अपने नाम कर इतिहास रच दिया है। अब वह पहली ऐसी क्रिकेटर बन गई है, जिसने लगातार दो बार आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ के अवाॅर्ड को अपने नाम किया हो।

ICC Player of the Month अवाॅर्ड जीतने के बाद काफी खुश है दोनों क्रिकेटर

तो वहीं इस मौके पर गार्डनर ने कहा- जुलाई के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ जीतना और विशेष रूप से बैक-टू-बैक पुरस्कार जीतने वाली पहली क्रिकेटर बनना एक बड़ा सम्मान है। दूसरी ओर क्रिस वोक्स ने यह अवाॅर्ड अपने नाम करने के बाद कहा- जुलाई के लिए ICC मेन्स प्लेयर ऑफ़ द मंथ चुना जाना बहुत अच्छा है। एशेज में हमने जो कुछ भी किया वह एक टीम गेम था।

ये भी पढ़ें- Independence Day: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कुछ इस अंदाज में क्रिकेट जगत ने देशवासियों की दी शुभकामनाएं 

Advertisement