ऑटोग्राफ दे रहे विराट कोहली ने फैंस से वीडियो न बनाने की गुजारिश की, बोले- 'आश्रम है ये' - क्रिकट्रैकर हिंदी

ऑटोग्राफ दे रहे विराट कोहली ने फैंस से वीडियो न बनाने की गुजारिश की, बोले- ‘आश्रम है ये’

बाॅर्डर-गावस्कर ट्राॅफी के दौरान एक्शन में नजर आएंगे किंग कोहली

Virat Kohli (Image Credit- Twitter)
Virat Kohli (Image Credit- Twitter)

इस समय क्रिकेट से दूर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और रन मशीन के नाम से मशहूर विराट कोहली अध्यात्म और भक्ति की राह पर निकल पड़े हैं। बता दें कि कोहली इस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी गुरू श्री दयानंद गिरी के आश्रम ऋषिकेश पहुंचे हैं। यहां उनके साथ उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा के अलावा मां सरोज कोहली भी मौजूद हैं।

लेकिन भारतीय टीम के इस स्टार खिलाड़ी को क्रिकेट की दुनिया से बाहर में एकांत नहीं मिल पा रहा है। बता दें कि जैसे ही फैंस को पता चला कि विराट कोहली इस समय ऋषिकेश में हैं तो क्रिकेट फैंस अपने पसंदीदा क्रिकेटर का दीदार करने आश्रम भी पहुंच गए।

जब विराट को फैंस से कहना पड़ा आश्रम हैं ये

बता दें कि ट्विटर पर विराट कोहली की एक वीडियो जमकर वायरल हो रही है, जिसमें वह आश्रम में फैंस को ऑटोग्राफ दे रहे हैं। इस वीडियो को अमी नाम के एक ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है। ऑटोग्राफ देने के दौरान फैंस से परेशान होकर विराट कोहली कहते हैं ‘आश्रम हैं ये’

देंखे विराट की वायरल वीडियो

बाॅर्डर-गावस्कर ट्राॅफी में एक्शन में नजर आएंगे किंग कोहली

बता दें कि ऋषिकेश में श्री दयानंद गिरी आश्रम पहुंचने से पहले विराट कोहली बांग्लादेश दौरे से पहले पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ नैनीताल में नीम करोली बाबा के दर्शन करने पहुंचे थे। विराट कोहली अब 9 फरवरी से शुरू होने वाली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की बाॅर्डर-गावस्कर ट्राॅफी टेस्ट सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे।

इस सीरीज के दौरान विराट कोहली कुछ शानदार प्रदर्शन में सुधार करने की ओर देखेंगे। बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज की चार पारियों के दौरान विराट के बल्ले से मात्र 45 रन ही निकले थे। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बाॅर्डर-गावस्कर ट्राॅफी का पहला टेस्ट मैच 9 फरवरी को नागपुर में खेला जाएगा।

close whatsapp