SA और IND के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन गिरे कुल 23 विकेट, पूर्व बल्लेबाज ने बताई हैरान कर देने वाली थ्योरी

इस समय दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच Newlands Cricket Ground, केपटाउन में खेला जा रहा है।

Advertisement

SA vs IND (Pic Source-Twitter)

इस समय दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच Newlands Cricket Ground, केपटाउन में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम के गेंदबाजों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और दक्षिण अफ्रीका को उनकी पहली पारी में 55 रन पर ऑलआउट किया।

Advertisement
Advertisement

जवाब में भारतीय टीम भी इस मैच में अपनी पहली पारी में अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पाई और 153 रन पर ऑलआउट हो गई। बता दें, एक समय भारतीय टीम 153 रन पर चार विकेट पर थी। हालांकि इसके बाद टीम ने बिना रन बनाए अपने 6 विकेट खो दिए। सबसे हैरान कर देने वाली बात यह थी कि टीम ने महज दो ओवर के भीतर ही अपने 6 विकेट खो दिए और एक रन भी नहीं बनाया।

पहले दिन का खेल खत्म होने तक दक्षिण अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट खो दिए थे। तमाम लोगों ने दूसरे टेस्ट के पहले दिन की पिच की जमकर आलोचना की। सभी लोगों ने इस मैच की पिच को लेकर अपना-अपना पक्ष रखा। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी और बल्लेबाजी सलाहकार Ashwell Prince ने भी इस पर अपना बयान दिया है।

Ashwell Prince ने दूसरे टेस्ट के पहले दिन के खेल की पिच को लेकर कहा कि, ‘कुछ साल पहले मैं UK में खेल रहा था। यह नॉटिंघम था और वहां के लोकल लोगों का कहना था कि जब मैदान का निर्माण हुआ तब इसकी विशेषताएं बदल गई। मुझे नहीं पता कि ऐसा ही कुछ इस बार भी हुआ है या नहीं। Newlands में भी काफी काम चल रहा है।’

पहले बल्लेबाजी करने का फैसला सही था: Ashwell Prince

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज ने आगे कहा कि, ‘अगर मौसम थोड़ा बारिश वाला रहता तो हम पहले गेंदबाजी चुनते। लेकिन आसमान पूरी तरह से साफ था और पिच भी काफी अच्छी थी। मुझे नहीं लगता कि हमारे बल्लेबाजों ने यह बिल्कुल भी नहीं सोचा कि यहां पर इतना उछाल देखने को मिलेगा। पहले बल्लेबाजी करने का फैसला सही था।’

इन दोनों टीमों के बीच दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल शुरू हो चुका है। दक्षिण अफ्रीका ने इस मैच में रनों की बढ़त बना ली है और अब भारतीय टीम को अगर यह मैच जीतना है तो उन्हें मेजबान को जल्द से जल्द ऑलआउट करना होगा।

 

Advertisement