वेस्टइंडीज-पाकिस्तान के मैच को लेकर अश्विन ने किए लगातार ट्वीट - क्रिकट्रैकर हिंदी

वेस्टइंडीज-पाकिस्तान के मैच को लेकर अश्विन ने किए लगातार ट्वीट

वेस्टइंडीज ने ये मुकाबला महज 1 विकेट से अपने नाम किया।

Ravichandran Ashwin (Photo Source: Twitter)
Ravichandran Ashwin (Photo Source: Twitter)

वेस्टइंडीज-पाकिस्तान के बीच पहला टेस्ट मैच काफी रोमांचक रहा है, जिसे लेकर टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज आर अश्विन भी उत्साहित होते दिखे। अश्विन का ये उत्साह सोशल मीडिया के जरिए देखने को मिला, जिसने सबका ध्यान खींचा।

वेस्टइंडीज-पाकिस्तान मैच को लेकर क्या बोले आर अश्विन

वेस्टइंडीज ने सीरीज का पहला टेस्ट मैच 1 विकेट से अपने नाम किया है, जिसके बाद हर जगह उनकी इस जीत की चर्चा हो रही है। वहीं क्रिकेट जगत के लोग भी इस जीत को शानदार बता रहे हैं, वहीं कुछ का कहना है कि ये जीत सालों तक याद रखी जाएगी।

*वेस्टइंडीज-पाकिस्तान के मैच को देखते हुए आर अश्विन लगातार कर रहे थे ट्वीट।
*आर अश्विन ने मुकाबले को बताया शानदार और जीत पर वेस्टइंडीज टीम को दी बधाई।
*साथ ही आर अश्विन ने लिखा-पाकिस्तान का दुर्भाग्य रहा।

यहां पढ़े वेस्टइंडीज की जीत पर अश्विन के ट्वीट्स

 

क्यों खास रहा वेस्टइंडीज-पाकिस्तान का ये टेस्ट मैच

शायद ही कभी वेस्टइंडीज के खिलाड़ी और फैन्स इस मैच को भूलेंगे और इस मैच ने टीम के लिए नया इतिहास लिख दिया है। वहीं इस मैच में दोनों टीमों की तरफ से कड़ी टक्कर देखने को मिली।

* वेस्टइंडीज को मिला था 168 रनों का टारेगट।
*केमार रोच और जेडेन सील्स की बल्लेबाजी की बदौलत टीम ने 1 विकेट से जीता मैच।
*आखिरी विकेट लेने में विफल रहे पाकिस्तान के सभी गेंदबाज।

आर अश्विन पर भी एक नजर

सोशल मीडिया पर मैच को लेकर किए गए ट्वीट्स के साथ-साथ अश्विन इंग्लैंड के साथ चल रही टेस्ट सीरीज को लेकर भी सुर्खियों में है, जहां आर अश्विन को दोनों ही टेस्ट मैचों में जगह नहीं दी गई है। जिसके बाद भारतीय फैन्स ने विराट कोहली की कड़ी आलोचना की, साथ ही अश्विन को शामिल ना करने पर दिग्गजों ने भी सवाल उठाए।

*कप्तान कोहली के मुताबिक पिच को देखते हुए अश्विन को नहीं किया गया शामिल।
*माइकल वॉन ने विराट के फैसले को बताया था गलत।
*फैन्स ने विराट के फैसले को बताया था घटिया।

close whatsapp