'अश्विन ने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत अच्छी की लेकिन चहल...'- DK ने दिया चौंकाने वाला बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘अश्विन ने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत अच्छी की लेकिन चहल…’- DK ने दिया चौंकाने वाला बयान

भारत टी-20 विश्व कप 2022 के सेमिफाइनल में इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से हारकर बाहर हो गया था।

Ashwin, Chahal and Dinesh (Image Credit- Twitter)
Ashwin, Chahal and Dinesh (Image Credit- Twitter)

पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में हुए टी-20 विश्व कप में टीम इंडिया द्वारा स्पिनर युजवेंद्र चहल की जगह अनुभवी ऑलराउंडर रवि अश्विन को खिलाना ज्यादा काम नहीं आया था। बता दें कि पूरे टूर्नामेंट में अश्विन 6 मैचों में सिर्फ 6 विकेट ही निकाल पाए थे।

तो वहीं इससे पहले चहल टीम इंडिया के लिए लिमिटेड ओवर क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन कर चुके थे। लेकिन उन्हें टी-20 विश्व कप के एक भी मैच में नहीं खिलाया गया था। साथ ही टीम इंडिया सेमिफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से हारकर बाहर हो गई थी।

लेकिन दूसरी तरफ टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया का हिस्सा रहे विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने चहल और अश्विन को लेकर बड़ा बयान दिया है। कार्तिक को लगता है कि कुछ खिलाड़ियों को विश्वास के कारण बैक किया गया था।

साथ ही उन्होंने कहा है कि अश्विन की शुरूआत टी-20 विश्व कप में शानदार रही, लेकिन वे इस मौके को नहीं भुना पाए थे। वहीं अगर टीम में चहल होते तो वह विरोधियों को अधिक नुकसान पहुंचा सकते थे।

डीके ने दिया बड़ा बयान

क्रिकबज के साथ एक बातचीत में दिनेश कार्तिक ने कहा, इस तरह के फैसले कप्तान और कोच द्वारा इस विश्वास के साथ लिए जाते हैं कि उन्हें एक खिलाड़ी में विश्वास था। ईमानदारी से कहूं तो अश्विन ने टूर्नामेंट की शुरुआत अच्छी की थी लेकिन अंत शायद उनके लिए अच्छा नहीं रहा।

लेकिन चहल अगर होते तो वह विरोधी टीम का अधिक नुकसान कर सकते थे, वह एक दिलचस्प विकल्प हो सकते थे। लेकिन एक बार जब रिजल्ट आ जाता है तो यह देखना काफी दिलचस्प हो जाता है। दिनेश कार्तिक ने आगे कहा, अगर हम कुल मिलाकर एशिया कप और विश्व की पूरी पिक्चर देंखे तो हम टीम इंडिया से बेहतर करने की उम्मीद करते और यही इसे देखने का सही तरीका है।

close whatsapp