एशिया कप 2023 फाइनल खेलने वाले थे R Ashwin लेकिन फिर…. दिनेश कार्तिक ने किया बड़ा खुलासा

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में अश्विन ने 10 ओवर में 47 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया।

Advertisement

R Ashwin Dinesh Karthik (Photo Source: X/Twitter)

Ravichandran Ashwin: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले भारत (India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 276 रनों पर ऑलआउट हो गई है। पहला वनडे अपने नाम करने के लिए बल्लेबाज शानदार खेल दिखाना चाहेंगे।

Advertisement
Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) लंबे समय बाद भारत के लिए वनडे में खेलते हुए नजर आ रहे हैं। खबरों के मुताबिक अश्विन (R Ashwin) वर्ल्ड कप 2023 स्क्वॉड में चोटिल अक्षर पटेल की जगह लेते हुए नजर आ सकते हैं। हाल ही में दिनेश कार्तिक ने खुलासा किया है कि अश्विन को मैनेजमेंट एशिया कप 2023 फाइनल मैच के लिए श्रीलंका बुलाना चाहती थी, लेकिन अश्विन (R Ashwin) ने एशिया कप खेलने से इंकार कर दिया था।

दिनेश कार्तिक ने किया बड़ा खुलासा

टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी में श्रीलंका को मात देकर 8वें एशिया कप खिताब पर कब्जा किया है। एशिया कप फाइनल से पहले बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में बल्लेबाजी करते हुए अक्षर पटेल चोटिल हो गए थे। जिसके चलते फाइनल मुकाबले के लिए वाशिंगटन सुंदर को टीम में जगह मिली थी। दिनेश कार्तिक ने क्रिकबज पर खुलासा करते हुए बताया कि, टीम मैनेजमेंट वाशिंगटन सुंदर की जगह अश्विन (R Ashwin) को बुलाना चाहती थी। लेकिन अश्विन ने खेलने से मना कर दिया था क्योंकि वो तैयार नहीं थे।

दिनेश कार्तिक ने कहा, ‘रोहित शर्मा, अजीत अगरकर और राहुल द्रविड़ ने वास्तव में एशिया कप फाइनल के लिए सबसे पहले आर अश्विन (R Ashwin) को फोन किया था। मुझे लगता है कि उनकी बातचीत हुई थी और अश्विन को लगा कि वह अभी तक मैच के लिए तैयार नहीं हैं। इसलिए उन्होंने कहा, ‘यह बेहतर है कि मैं इस खेल के लिए ना आऊं।’

यह भी पढ़े- Rahul Dravid को पसंद नहीं है क्रिकेट का यह नियम, कहा- भारतीय बल्लेबाज इस नियम के कारण नहीं कर सकते हैं गेंदबाजी

दिनेश कार्तिक ने आगे कहा, ‘वाशिंगटन सुंदर चेन्नई में लोकल गेम्स खेल रहे थे, और वह NCA में (एशियाई खेलों के लिए) तैयारी कर रहे थे। इसलिए उन्होंने उस एक गेम के लिए वाशिंगटन सुंदर को भेजा। तब तक, अश्विन (R Ashwin) ने कुछ लोकल क्लब मैच खेले, और आप जानते हैं, उन्होंने उसे चुना। यह पूरी बातचीत थी।’

Advertisement