'भारत टी-20 वर्ल्ड कप में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर रहा' पोंटिंग के इस बयान पर अश्विन ने दिया करारा जबाव  - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘भारत टी-20 वर्ल्ड कप में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर रहा’ पोंटिंग के इस बयान पर अश्विन ने दिया करारा जबाव 

अश्विन ने कहा कि मैं उन्हें बस कहूंगा कि मैच के बाद रिव्यू करें।

Ricky Ponting and R. Ashwin (Image Credit- Twitter)
Ricky Ponting and R. Ashwin (Image Credit- Twitter)

टी-20 विश्व कप 2022 में भारत का अब तक का सफर काफी रोमांचक रहा है। नीदरलैंड्स के खिलाफ हुए मैच को छोड़ दें तो पाकिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया के मुकाबले काफी क्लोज रहे थे।

ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया को अभी तक एक मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ ही हार मिली है। और इसको लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर और कप्तान रिकी पोंटिंग ने पत्रकारों से कहा था कि भारत अपनी पूरी क्षमता से नहीं खेल रही है। और अब पोंटिंग को लेकर भारत के अनुभवी स्पिनर रवि अश्विन ने बड़ा बयान दिया है।

आश्विन ने पोंटिंग को दिया करारा जबाव

आपको बता दें कि इससे पहले पोंटिंग ने कहा था कि, भारत ने अभी तक अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं किया है। लेकिन विराट कुछ मैचों में बहुत अच्छा रहा है। वह अब टी-20 विश्व कप इतिहास में टाॅप रन-स्कोरर है और मुझे लगता है कि अगर भारत वास्तव में प्रगति करना चाहता है और जीत के लिए आगे बढ़ना चाहता है तो विराट को अच्छा क्रिकेट खेलना होगा।

बता दें पोंटिंग के इस बयान पर शनिवार को जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच से पहले भारत के अनुभवी स्पिनर रवि अश्विन ने बड़ा बयान दिया है। अश्विन ने कहा कि, विशेषज्ञों को खुद लगता है कि वे खेल के साथ जा रहे हैं। इसलिए किसी टीम के लिए यह कहना कि वह टीम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर रही है, ऐसा कहना अनुचित होगा।

इसके अलावा अश्विन ने कहा कि, यह उस दिन के एक खिलाड़ी के प्रदर्शन पर निर्भर करता है कि उसने एक अच्छे ओवर फेंकने वाले गेंदबाज को कैसे काउंटर किया। इससे आप यह नहीं कह सकते कि टीम ने अपना अच्छा क्रिकेट नहीं खेला। टी-20 क्रिकेट में बहुत ही छोटे मार्जन होते हैं जीत और हार के लिए, तो कोई रिव्यू करने से पहले मैं उन्हें बस कहूंगा कि मैच के बाद रिव्यू करें।

close whatsapp